जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अगर आप ज्योतिष या पुरोहित बनना चाहते हैं और इसके लिए किसी योग्य गुरू की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ सरकार नये शैक्षणिक सत्र से संस्कृत विद्यालयों में पुरोहिती, ज्योतिष और प्रवचन सिखाने के लिए बाकायदा कोर्स चलाये जायेंगे. छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम ने इसके पाठ्यक्रम तैयार करना भी शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने बताया कि सरकार आगामी शिक्षण सत्र से रोज़गार देने वाले पांच डिप्लोमा कोर्स शुरू कराने का फैसला किया है. इनमें पुरोहिती, आयुर्वेद, प्रवचन, योगदर्शन और ज्योतिष शास्त्र को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान असेम्बली में पारित इस विधेयक से भारत के लिए जगी उम्मीद की किरण
यह भी पढ़ें : … और पुलिस ने ध्वस्त कर दिया एक मन्दिर
यह भी पढ़ें : शादीशुदा शिक्षक नाबालिग छात्रा से रखे था अवैध सम्बन्ध, पंचायत ने कहा शादी करो
यह भी पढ़ें : आने वाले चुनाव में किसानों के मुद्दे बढ़ाएंगे एनडीए की मुश्किलें
छत्तीसगढ़ सरकार ने पाठ्यक्रम में इन्हें इसलिए जोड़ने का फैसला किया है क्योंकि यह रोज़गार परक कोर्स हैं और यह शिक्षा हासिल कर लेने वालों को जीविका जुटाने में आसानी हो जायेगी. शिक्षामंत्री का कहना है कि सरकार संस्कृत शिक्षण को और अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाने की दिशा में भी काम कर रही है.