Wednesday - 30 October 2024 - 11:41 AM

ज्यादा सैलरी चाहिए तो छोड़ दें ये आदतें

न्यूज़ डेस्क।

अधिकतर लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें अपनी जॉब में कम सैलरी दी जा रही है। अगर आप भी उनमें से एक है जो अपनी सैलरी से खुश नही है तो आज हम आपको बताने जा रहे ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी सैलरी में बढ़ोत्तरी कर सकते है।

बता दें कि बुरी आदतों पर ‘सेल्फ कंट्रोल’ होना बहुत ज़रूरी है वरना वो आपकी ‘क्रीएटिविटी’ को खत्म कर देती हैं और साथ ही आपके परफॉर्मेंस को दबा देती हैं। इसलिए सेल्फ कंट्रोल बढ़ाएं और इन आदतों छोड़ दें।

‘मल्टीटास्किंग’ होना हानिकारक

‘मल्टीटास्किंग’ होना आपकी प्रोडक्टिविटी को पूरी तरह से खत्म कर देता है। एक समय पर एक ही काम करने वाले लोग ज्यादा प्रोडक्ट‍िव होते हैं। इसलिए एक समय में एक ही काम करें। काम का बोझ ज्यादा हो या कम, एक-एक कर पूरा करें। जाहिर है आप प्रोडक्ट‍िव होंगे तो आपकी सैलरी पर भी इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।

मुश्किल कामों को टालना

जब आप सुबह उठते हैं तो आपका दिमाग फ्रेश रहता है। उस वक्त आपको दिन का सबसे कठिन काम कर लेना चाहिए। क्योंकि सुबह आप एनर्जी से भरे होते हैं। अगर आप उस काम को शाम तक के लिए टालते रहेंगे तो आप उसे अच्छी तरह नहीं कर पाएंगे, क्योंकि तब तक आप थक चुके होंगे।

बेड पर फोन, टैबलेट या लैपटॉप इस्तेमाल करना

रात में सोते समय बेड पर फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। फोन या लैपटॉप से निकलने वाले ‘वेवलेंग्थ ब्लुलाईट’ नींद, मूड, और एनर्जी को काफी नुकसान पहुचाते हैं, जो आपकी उत्पादकता को सीधे-सीधे प्रभावित करती हैं।

हमेशा इंटरनेट सर्फिंग

किसी भी काम में एकाग्रता बनाने के लिए हमें लगभग 15 मिनट लगते हैं। लेकिन जब हम ये एकाग्रता बना लेते हैं तो हमारा दिमाग ‘फोकस’ करने कि क्षमता को हासिल कर लेता है। लेकिन लगातार ‘नेट-सर्फिंग’ हमारे इस एकाग्रता को अस्तव्यस्त करता है और दिमाग को अशांत कर देता है।

अलार्म को ‘स्नूज’ न करें

जब आप रात में अलार्म लगा कर सोते हैं, तो कहीं न कहीं आपका दिमाग खुद को पहले से ही तैयार लेता है कि आपको सुबह कितने बजे उठना है। इसलिए आप कभी-कभी अलार्म बजने के ठीक पहले उठ जाते हैं। लेकिन जब आप ‘स्नूज’ बटन दबा के दोबारा सो जाते हैं और देर से थके और मदहोश से उठते हैं, तब तक आपके दिमाग की सजगता खो जाती है।

यह भी पढ़ें : छैनू पलटूराम पलट गये

यह भी पढ़ें : तो सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा ‘तीन तलाक बिल’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com