जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। इतना ही नहीं कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है।
इतना ही नहीं दो वक्त की रोटी भी जुटाना काफी मुश्किल हो रहा है। आलम तो यह है कि इस वित्तीय संकट में लोगों को पैसा कमाना मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़े: इकोनॉमिक सर्वे : सरकारी राशन में गेहूं-चावल के दाम बढ़ाने की सिफारिश
ये भी पढ़े: यूपी : ट्रक और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल
हालांकि कुछ ऐसे रास्ते हैं जिससे आप इस वित्तीय संकट से आप बाहर निकल सकते हैं। अगर आपको रोजगार को शुरू करने के लिए फौरन पैसों की जरूरत हो तो आप इस तीन विकल्प से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
अगर आपके पास गोल्ड है तो आप इसे गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। आरबीआई ने इसको लेकर एक कदम उठाया है।
आरबीआई के अनुसार जो गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन हैं, उसकी वैल्यू के 90 फीसदी के बराबर कर्ज लिया जा सकता है। रोचक बात यह है कि पहले केवल 75 प्रतिशत पर कर्ज मिलता था।
ये भी पढ़े: दिल्ली बॉर्डर से लगे प्रदर्शन स्थल पर कैसा है माहौल
ये भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण : गुजरात से पहले चरण में मिला 100 करोड़ का चंदा
ये भी पढ़े: आंदोलन कर रहे किसान आज मनाएंगे सद्भावना दिवस
अगर आपके पास क्रेडिट कॉर्ड है और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान वक्त पर करते हैं। इसके आलावा आपका क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री अच्छी रही है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
इतना ही नहीं कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको इस लिमिट से भी अधिक तुरंत लोन उपलब्ध करा सकती हैं। अगर आपको लोन लेना है और पीपीएफ एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
दरअसल अगर आपके पीपीएफ खाते को तीन साल हो गए थे तो आपको पूरा होने के बाद लोन मिल सकता है। बताया जा रहा है कि खाते में जमा राशि के अधिकतम 25 फीसदी तक लोन मिल सकता है।
कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार खत्म हो गया है और लोन लेकर आप कोई कारोबार शुरू कर अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर ला सकते हैं।