जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। बैंक से पैसे निकालने के लिए आज कल सभी लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बैंकों ने एटीएम से पैसे निकालने की संख्या को लिमिटेड कर रखा है। यदि ग्राहक तय लिमिट से ज्यादा बार ATM से पैसे निकालता है तो उसे इस पर चार्ज लगता है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक इस चार्ज से बच सकते हैं। SBI के खाताधारक एटीएम से बिना कार्ड से कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं, वे योनो कैश सुविधा के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए वे बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं और उन्हें इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा।
ये भी पढ़े: विकास दुबे कांड : SC ने UP सरकार को दी हिदायत- ऐसी घटना दोबारा ना हो
ये भी पढ़े: सरकार बकरीद को लेकर सख्त लेकिन राम मंदिर पर…
ये भी पढ़े: प्रेम में हम क्या भूल जाते हैं
ये भी पढ़े: भयावह हुई असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़
योनो ऐप से कैसे निकाल सकते हैं पैसे
- SBI योनो ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले पहले आपको योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद नेट बैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको एसबीआई योनो डैशबोर्ड नजर आएगा, यहां पर अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी। अब कार्ड के बिना कैश निकालने के लिए वेबसाइट में नीचे की ओर ‘माई रिवार्ड्स’ सेक्शन में स्क्रॉल करें। यहां पर 6 आप्शन योनो पेय, योनो कैश, बिल पेय, प्रोडक्ट्स, शॉप, बुक एंड आर्डर जैसे विकल्प नजर आएंगे। इनमें से आपको योनो कैश टैब पर क्लिक करना है।
- यहां पर रोज के लेनदेन लिमिट की जानकारी मिलेगी। आप एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपए से 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। योनो के जरिए एसबीआई एटीएम से आप अधिकतम 20000 रुपए निकाल सकते हैं।
- बिना डेबिट कार्ड या बिना योनो ऐप के जरिए भी यह ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। ट्रांजेक्शन के लिए 6 अंकों का योनो कैश पिन दर्ज करके योनो वेबसाइट के जरिए नकद निकासी का प्रोसेस शुरू करें।
- इस सर्विस में दो तरह से पुष्टि की जाती है पहला 6 अंकों का नकद पिन, जिसे आपको वेबसाइट पर बनाना होगा। दूसरा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए 6-अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा।
ये भी पढ़े: प्रियंका गांधी का नया पता
ये भी पढ़े: ‘वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज’