जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप के खिताबी मुकाबले और इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।
भारतीय टीम इस दौरे के लिए दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। उधर बीसीसीआई कोरोना को लेकर खिलाडिय़ों को सख्त निर्देश भी दे रहा है।
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी मुंबई पहुंचने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आता है तो उसे फौरन टीम से बाहर कर दिया जायेगा।
इतना ही नहीं ऐसे खिलाड़ी अपने आपको टीम से बाहर समझे क्योंकि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार ने कोरोना को लेकर भारतीय खिलाडिय़ों को सलाह दी है और कहा है कि सभी खिलाड़ी अपने आपको आइसोलेट रखें जब तक मुम्बई नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बाद मुम्बई में उनका कोरोना टेस्ट होगा।
अखबार के मुताबिक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने एक सूत्र ने कहा, कि खिलाडय़िों को बताया गया है कि अगर वे मुंबई पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वे अपने आपको इंग्लैंड दौरे से बाहर समझें, क्योंकि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगी।
कुल मिलाकर आईपीएल में खिलाडिय़ों के कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई सख्त और सर्तक नजर आ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि किसी भी तरह की कोई लापावाही नहीं हो और खिलाड़ी भी कोरोना से बचे रहे।
खिलाड़ियों से कहा गया है कि उनके परिवार के सदस्यों का भी RT-PCR टेस्ट होगा. खिलाड़ियों से ये भी कहा गया है कि दौरे से पहले वे कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का पहला डोज लगवा लें। दूसरे डोज का इंतजाम बीसीसीआई इंग्लैंड में करेगी।
भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, गिल, मयंक, चेतेश्वर पुजारा, एच। विहारी, ऋ षभ (विकेटकीप), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्ष्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह। ईशांत, शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश।
अगर फिट होते हैं तो केएल राहुल और साहा
इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
- 18-22 तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी(India vs New Zealand)
- 1ST टेस्ट India vs England नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा
- दूसरा टेस्ट मैच India vs England 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा
- तीसरा टेस्ट मैच India vs England 25 अगस्त से लीड्स
- चौथा टेस्ट India vs England लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा
- पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच India vs England मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा