जुबिली स्पेशल डेस्क
मोदी सरकार बहुत जल्द एक नई पॉलिसी लेकर आने वाली है। इस नई नीति के तहत आपके पास अगर कोई पुरानी गाड़ी है तो कबाड़ चली जाएगी। दरअसल सरकार पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की नीति लाने की तैयारी में है। इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान भी सामने आ रहा है।
हालांकि यह नीति काफी समय से लागू करने की बात की जा रही है लेकिन अब इसे बहुत जल्द लागू किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस नीति को जल्द लागू करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : सात साल में 75 फीसदी से ज्यादा गिरेगी प्लास्टिक की मांग
यह भी पढ़ें : पटरियों पर जल्द दौड़ने वाली हैं 80 विशेष ट्रेनें
प्रकाश जावड़ेकर ने साफ कर दिया है कि कबाड़ नीति का प्रस्ताव तैयार है और इसके लिए सभी पक्षों की अपनी राय रख दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस नीति को लागू करने की बात कही थी। उनके अनुसार बंदरगाहों के पास रीसाइकलिंग केंद्र बनाये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब परफार्मेंस के आधार पर होगी डीएम की तैनाती
यह भी पढ़ें : हिजाब ने छीन ली उसकी नौकरी
इसके तहत पुरानी कारों, ट्रकों और बसों को कबाड़ में तब्दील करने की योजना है। गडकरी ने कहा था कि वाहनों को कबाड़ बनाने वाले रीसाइकलिंग प्लांट बंदरगाहों के पास लगाये जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस कबाड़ से मिलने वाली सामग्री ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत कर सकती है। वाहनों को कबाड़ बनाने वाले रीसाइकलिंग प्लांट लगाये जा सकते हैं।