जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने बताया है कि एक साइबर अटैक बैंक में रखे आपके सारे पैसे गायब करने वाला है.
Be alert. Fraudsters are running targeted attack campaign using malicious emails in the name of Free Covid-19 Testing. Follow the instructions and avoid becoming a victim of such fraudulent activities. #emailscam #advisory #fraudactivity #safebanking pic.twitter.com/yR2scJASO9
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 26, 2020
बैंक ने अपने खाताधारकों को बताया है कि उनके पास मुफ्त कोविड-19 टेस्ट का ऑफर देने वाला मेल आ सकता है. यह मेल ई-मेल ncov2019@gov.in से आ सकता है. यह मेल देश के सभी प्रमुख शहरों के बैंक ग्राहकों के पास आएगा. जो ग्राहक भी इस मेल को क्लिक कर लेगा उसका बैंक में रखा सारा पैसा गायब हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : मानवाधिकार के मर्म और दर्शन के पुरोधा थे चितरंजन सिंह
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल विवाद : दस गज के लिए है लड़ाई
यह भी पढ़ें : अच्छी पहल : बच्चों के पास नहीं थे स्मार्ट फोन तो शुरू की ‘लाउडस्पीकर क्लास’
यह भी पढ़ें : नागरिक सुरक्षा विभाग में चल रहा वसूली का कारोबार ?
पंजाब नेशनल बैंक ने एक ट्वीट के ज़रिये अपने ग्राहकों को एलर्ट किया है कि हैकर्स ने देश के लाखों लोगों की मेल आईडी हासिल कर ली है. इन मेल आईडी पर वह अपना फर्जी ईमेल भेजेगा. जो ग्राहक भी मुफ्त कोरोना जांच के लालच में मेल खोलने के लिए उसे क्लिक कर लेगा उसके बारे में सारी जानकारी पलक झपकते ही हैकर्स के पास पहुँच जायेगी. सारी जानकारी जुटाने के फ़ौरन बाद हैकर्स उसके बैंक खाते में जमा सारी धनराशि को निकाल लेंगे.