जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बहुत से लोग पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है वो ऐसी चीजों को अपने पास रखे जो अब खत्म हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों या प्राचीन और दुर्लभ चीजों का संभालकर रखना पसंद करते हैं।
मौजूदा समय में पुराने नोट को भी लोग संभालकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। अक्सर 500 और 1000 रुपये के नोटों को लेकर वक्त-वक्त पर मैसेज वायरल होते रहते हैं लेकिन आज हम आपको 2000 रुपये का गुलाबी नोट के बारे में एक बड़ी खबर देने जा रहे हैं। दोस्तों आपने आखिरीबार 2000 रुपये का गुलाबी नोट कब देखा था।
दरअसल इसलिए सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि बाजार में एटीएम से 2000 रुपये के नोट एकएम गायब हो गया है। इस वजह लोगों को कई तरह का मैसेज सुनने को मिलते है कि ये नोट भी अब बाजार से गायब क्योंकि इसे बंद करने की तैयारी चल रही है। वायरल मैसेज को सुनकर लोग परेशान हो जाते हैं।
इतना ही नहीं 2000 रुपये के नोट छुट्टा कराने के काफी मुश्किल होती है। लोगों को दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन अब सरकार ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
सरकार ने बताया है कि क्यों 2000 रुपये के गुलाबी नोटों का सर्कुलेशन इन दिनों कम हो गया है। सरकार की माने तो हमारी करेंसी के सबसे बड़े नोट को लेकर सरकार ने संसद में जानकारी भी दी थी। इसके अलावा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी नोट के सर्कुलेशन में आई कमी की वजह बताई थी।
मार्च 2023 में लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 2000 रुपये के नोट को लेकर सवाल पूछे थे।
उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने बैंकों पर 2000 रुपये के नोट को एटीएम से जारी करने पर प्रतिबंध लगाया है? अगर हां तो इसकी जानकारी देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है?