जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के किंग खान भले ही कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपने फैन्स से दूर नहीं है। सोशल मीडिया पर वह अपने फैन्स से इंटै्रक्ट करते रहते हैं और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं।
हाल ही में किंग खान यानी शाहरूख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने तमाम फैन्स के सवालों को जवाब दिए।
इस सेशन के दौरान उनके एक फैन ने उनसे मजेदार सवाल पूछा जिसका किंग खान ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया।
फैन ने पूछा, ‘जब आप अपने नॉन फेमस दोस्तों के साथ डिनर पर जाते हैं, तो आप सभी बिल का भुगतान बांटकर करते हैं या आप भुगतान करते हैं?
इसके जवाब में किंग खान ने लिखा, ‘फेमस होने या न होने से संबंधित नहीं है, वे ही लोग भुगतान करते हैं, मैं अपने साथ पैसे नहीं रखता हूं।’ शाहरुख खान के इस जवाब को बहुत पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले एक और फैन ने उनके घर मन्नत को लेकर सवाल किया। एक यूजर ने पूछा, ‘भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?’ इस पर शाहरुख खान ने लिखा, ‘भाई मन्नत बिकती नहीं, सिर झुकाकर मांगी जाती है। ये याद रखोगे तो जिंदगी में कुछ पा सकोगे।’
यह भी पढ़ें : अब इस एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा
यह भी पढ़ें : कौन है मालवी मल्होत्रा, जिन पर हुआ हमला
यह भी पढ़ें : इस सांसद ने दुर्गा पूजा में किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
मालूम हो कि शाहरुख खान पिछली बार साल 2018 में रिलीज फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है।
हालांकि, वह अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के अंडर फिल्में और वेब सीरीज बना रहे हैं। इन दिनों शाहरुख खान फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस साल नवंबर से फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं।
ऐसी खबरें हैं कि किंग खान साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह डबल रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बर्थडे स्पेशल : मेवाड़ की रानी की डोली से रवीना टंडन का क्या है कनेक्शन
यह भी पढ़ें : अब ये अभिनेत्री इस पार्टी से करने जा रही है राजनीति में एंट्री