जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पे धमकी मिल रही है। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को एक बार फिर निशाने पर लिया और इस बार एक वीडियो संदेश के माध्यम से उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उस वीडियो संदेश में एक युवक खुद को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है और खुलेआम कह रहा है कि वह 5-6 में सांसद पप्पू यादव को मार देगा। इससे पहले भी कई धमकियां पप्पू यादव को दी गई हैं।
वीडियो संदेश से दी धमकी
धमकी देने वाले ने कहा, ‘हम लोग बिश्नोई टीम से बोल रहे हैं, आपका जो सांसद हैं, उसे बोलिये बिश्नोई साहब से माफी मांग लें।’
धमकी देने वाले ने कहा कि ‘आपके साहब जो अखाड़ा की बात करते हैं, तारीख तय कर लीजिये, फीस तय कर लीजिए, तो वो चुनावी अखड़ा नहीं करते हैं, जो बीच मे आएगा उसे मारा जाएगा।
बार बार बोला जा रहा हैं माफी मांग लें। हम लोगों को ऑर्डर मिला है। हम लोग पटना पहुंच चुके हैं। अगर वो माफी मांग लेते है तो हम लोग फिर वापस चले जायेंगे। नही तो जिस मुहिम में हम लोग हैं, ऑर्डर मिला है तो मारेंगे तो मारेंगे, अपने साहब को मैसेज दे देना।’
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की पाँच से छे दिन के अंदर हत्या कर देंगे :- बिश्नोई गैंग बिहार pic.twitter.com/bZdf83nDPC
— Simab Akhtar سیماب اختر (@simabakhtar2) December 1, 2024
बता दे कि पटना बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में है। उन्होंने हाल में ही लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से उनको धमकाया गया और मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा कि उनकी हत्या किसी भी समय हो सकती है और सुरक्षा की मांग कर डाली थी।
बता दे कि बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा था । पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।