जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / गाज़ियाबाद. नरेन्द्र मोदी सरकार गाड़ियों की स्पीड को लेकर बहुत जल्दी एक नया नियम बनाने वाली है. तेज़ रफ़्तार में वाहन चलाने वालों और ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की गतिविधियाँ कैमरे में रिकार्ड होते ही ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी. इस नियम की शुरुआत हाइवे और एक्सप्रेस वे से की जायेगी. गाज़ियाबाद के डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद यह जानकारी दी है.
इस आयोजन में नितिन गडकरी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम को जापान की तकनीक के सहयोग से तैयार किया गया है. यह कंट्रोल रूम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यातायात से जुड़ी हर गतिविधि पर नज़र रखेगा. उन्होंने बताया कि सरकार यह तैयारी कर रही है कि अगले पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिकन और यूरोपियन स्टैण्डर्ड की बन जाएं. इसके साथ ही अगले 10-12 दिन में दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे का भूमि पूजन होगा.
यह भी पढ़ें : खार पुलिस थाने में कंगना से हुई डेढ़ घंटे पूछताछ
यह भी पढ़ें : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड
यह भी पढ़ें : सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट