जुबिली न्यूज डेस्क
लौकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। डॉक्टर, वैद्य व हकीम सभी अच्छी सेहत के लिए लौकी खाने की सलाह देते हैं।
कई बार आपको लौकी के फायदों को गिनाते हुए कई लोगों ने लौकी का जूस पीने की भी सलाह दी होगी लेकिन जूस पीने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये।
अगर आप को कुछ शारीरिक समस्याएं हैं तो लौकी का जूस आपके लिए जहर साबित हो सकता है।
अगर किसी को जोड़ों का दर्द हो या हड्डियों का दर्द हो या फिर शरीर में नश से सम्बंधित कोई दर्द हो, उनके लिए लौकी का जूस किसी जहर से कम नहीं है। लौकी का जूस इस समस्या को बहुत तेजी से बढ़ाता है।
लौकी से जान तभी जा सकती है जब वो स्वाद में कड़वी हो। ऐसी लौकी में जहरीला ‘कुकरबिटासिन’ केमिकल पाया जाता है। जो बॉडी में जाने के एवरेज 5 मिनट के अंदर असर दिखाने लगता है। खून के रास्ते ये केमिकल लिवर और किडनी सहित जहां-जहां बॉडी में जाता है वहां के ऑर्गन को फेल कर देता है। मल्टी ऑर्गन का फेल होना ही मौत का कारण बनता है।
ये भी पढ़ें: जब बिहार में है शराबबंदी तो फिर कहां से आई सवा अरब रुपए की शराब
ये भी पढ़ें: आखिर किसान सरकार की बात पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे?
ये भी पढ़ें: कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर
ये भी पढ़ें: ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, इस देश पर लग रहे हैं आरोप
यदि लौकी की जूस थोड़ी कड़वी है फिर भी उसका सेवन किया गया तो यह गॉल ब्लेडर को नुकसान पहुंचा सकता है। लौकी का जूस पीते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसके साथ किसी और चीज को मिक्स न करें।
लौकी का जूस पीने से पहले उसका एक छोटा टुकड़ा काटकर उसे चख लेना चाहिए। यदि वह कड़वा लगे तो उसका जूस कभी न पीएं। यदि जूस कड़वा हुआ तो उसका सेवन न करें।
ये भी पढ़ें: वायरल हो रही इस फोटो पर छलका राहुल-प्रियंका का दर्द
ये भी पढ़ें: एलपीजी गैस सब्सिडी को लोकर सरकार ने क्या कहा
ये भी पढ़ें: VIDEO: योगी के मंत्री बोले- ‘किसान नहीं, गुंडे कर रहे प्रदर्शन’