Saturday - 2 November 2024 - 11:51 PM

लोन ऐप से लेते है कर्ज तो जान ले ये जरुरी बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोन लेने वालों की तादाद बढ़ गई है। लोन के लिए आवेदन करने वालों में कुछ ऑनलाइन भी आवेदन कर रहे हैं और इसके लिए वह विभिन्न एप का सहारा ले रहे हैं, जो उन्हें सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराने का झांसा देते हैं।

झांसे में आकर ठगे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। यूपी पुलिस के साइबर एक्सपर्ट के अनुसार इस तरह से होने वाली ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़े: तो क्या शिवराज नहीं करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार

ये भी पढ़े: जल्द हो सकता है योगी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार

पुलिस के मुताबिक लोन के लिए बैंक में जाएं एप पर नहीं। अज्ञात एप्लिकेशन को अनुमति ना दें। आवेदन के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों का ही फायदा यह साइबर ठग उठा रहे हैं और वह इन कागजों पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करा लेते हैं तो कभी उनके दस्तावेजों पर स्वंय ही बैंक से लोन ले लेते हैं अथवा अन्य कार्यों में उनके कागजों का दुरूपयोग कर रहे हैं जिसके मामले लगातार आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: अमित शाह की प्रोफाइल फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी सफाई, कहा-अनजाने…

ये भी पढ़े: राहुल बोले भाजपा राज में घोटा जा रहा है पत्रकारिता का गला

पुलिस अधिकारियों की मानें तो कॉल सेंटरों से लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है और इसके माध्यम से हर साल लोगों से अरबों की ठगी की जा रही है। इसके लिए बड़ी संख्या में नोएडा-गाजियाबाद में ही फर्जी कॉल सेंटर खोले गये हैं। जिनका नेटवर्क काफी बड़ा है।

चूंकी यह रकम छोटे अमाउंट में ली जाती है, लिहाजा अधिकांश लोग पुलिस थाने के चक्कर लगाने से बचते हैं। इनमें से अधिकांश से लोन दिलाने के नाम पर फाइल चार्ज के रूप् में लेते हैं।

इनकी ठगी का शिकार हुए लोग देश के विभिन्न हिस्सों के होते हैं और जब तक उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास होता है, तब तक वह सेंटर बंद हो चुका होता है और मौके पर कुछ नहीं होता, जिसके चलते ऐसे मामलों में अधिकांशत: पीड़ित शिकायत भी दर्ज नहीं कराते हैं, जिसका लाभ इन साइबर ठगों को मिल रहा है।

ये भी पढ़े: दीपावली पर सिर्फ इतने घंटे ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे

ये भी पढ़े: एयरपोर्ट पर जब्त हुई क्रिकेटर कुणाल पंड्या की एक करोड़ की घड़ियां

नोएडा के मामूरा में रहने वाले रितेश रेडिमेड गारमेंटस की कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बैंक में ऑनलाइन लोन लेने के लिए एप से आवेदन किया था और पांच लाख का लोन मांगा था। आवेदन करने के बाद उनके पास बैंक अधिकारी बनकर कुछ लोगों ने फोन किया और कभी फाइल चार्ज के नाम पर तो कभी कमीशन के नाम पर उनसे 35 हजार ठग लिए और उसके बाद कभी उनका फोन नहीं उठाया।

जिसके बाद जब वह बैंक में पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम पर लोन की कोई फाइल ही नहीं है। जिसकी शिकायत उन्होंने तीन माह पहले साइबर थाने में और ऑनलाइन की।

साइबर क्राइम एसपी त्रिवेणी सिंह के अनुसार एप्लिकेशन से लोन के लिए आवेदन करने वाले लोग ठगे जा रहे हैं और उनसे विभिन्न चार्ज के नाम पर पैसों की वसूली की जा रही है या फिर उनके दस्तावेजों का गलत प्रयोग कर उन पर क्रेडिट कार्ड बनवाये जा रहे हैं अथवा उन पर ठग ही लोन ले रहे हैं।

जिस किसी को भी लोन के लिए आवेदन करना है वह बैंक में जाकर अथवा बैंकों के एप की अच्छी तरह से जानकारी करने के बाद ही उन पर आवेदन करें और ठगी से बचें।

ये भी पढ़े: ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान के सवाल पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बड़ी खबर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com