Sunday - 3 November 2024 - 7:23 PM

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो जान ले ये काम की खबर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। देश के कई राज्यों में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

दरअसल दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं। जिसमें बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश में भी डीएल बनाने के स्लॉट बढ़ाए गए हैं।

ये भी पढ़े: अखिलेश की राह पर शिवपाल, कही ये बात

ये भी पढ़े: यूपी मूल के अमरीकी उद्योगपति अपने गृहप्रदेश में निवेश करेंगे हज़ारों करोड़

बता दें कि राज्यों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में अब हर रोज 400 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। अब आपका लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दो-तीन महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इसी साल मार्च महीने में लॉकडाउन लगने के बाद से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहे थे।

जुलाई में 50- 50 लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस बनाने का स्‍लॉट तय किया गया था। इसके बाद 150-150 लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्‍लॉट तय किया गया. बाद में इसे 300 तक किया गया और अब इसे 400 कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव से क्यों उत्साहित है संत समाज

ये भी पढ़े: तो क्या इस देश में छूमंतर हो गया कोरोना, सभी प्रतिबंध हटे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com