जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मां दुर्गा की आराधना का पवित्र पर्व यानी नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा और इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इस बीच नवरात्रि के दिनों कटरा में मौजूद वैष्णो देवी भवन पर लोगों का जाने का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा।
अगर आप भी नवरात्रि में वैष्णो देवी भवन जाने का इरादा कर रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढऩी चाहिए क्योंकि वहां के नए ड्रेस कोड के बारे में आपको जानना होगा।
अगर आप नए ड्रेस कोड को नहीं पहनेंगे तो आपको वैष्णो देवी भवन में मां के दर्शनों के अनुमति नहीं मिलेगी और आपका कटरा जाना निष्फल हो जाएगा।
FILE PHOTO : PTI
इसको लेकर नई ड्रेस गाइडलाइंस भी सामने आ गई है और इस दौरान लोगों को शालीन वस्त्र पहनने होंगे। ऐसे इसलिए किया गया है ताकि वैष्णो देवी भवन की गरिमा कायम रख सकें। इतना नहीं दूसरे लोगों को परेशानी न हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्राइन बोर्ड की नई गाइडलाइन में बताया गया है कि अब से टी-शर्ट, कैपरी, निकर या अन्य छोटे कपड़े पहनकर वैष्णो देवी भवन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मां की गुफा में एंट्री नहीं मिलेगी। यही उन्हें ‘अटका आरती’ में भाग लेने से भी वंचित कर दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं को इस नियम की सूचना देने के लिए वैष्णो देवी परिसर में जगह सूचना बोर्ड लगाए गए है। साथ ही लाउडस्पीकर से भी उन्हें नए नियमों से अवगत करवाया जा रहा है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी तरह लोगों को परेशानी नहीं हो और यहां की गरिमा को कायम रखा जा सके। इसके अलावा कई लोग यहां पर घुमने के तौर पर यहां पर आना पसंद करते हैं लेकिन नये नियमों के तहत भी अब यहां पर आपको एंट्री मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार वैष्णो देवी भवन में उचित वेशभूषा पहनकर आने का नियम काफी पहले से बना हुआ है लेकिन इसे कभी सख्ती से लागू नहीं किया गया।