जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगर आपने भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया है तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। जिन लोगों ने अपनी बेटी के अच्छे भविष्य को लेकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलाया है तो उनको दस दिन यानी 10 दिन यानी 31 मार्च तक हर हाल में पैसा जमा करना होगा।
इतना ही नहीं अगर ऐसा नहीं किया तो पेनल्टी चुकानी होगी। जानकारी के मुताबिक सुकन्या खाते में एक साल के दौरान कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे।
ये भी पढ़े : तमिलनाडु में इतनी मजबूर क्यों है भाजपा?
ये भी पढ़े : लापरवाही का नतीजा कोरोना की दूसरी लहर
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सरकार की सबसे अच्छी स्कीम बतायी जा रही है। इसके साथ ही अगर आपने सुकन्या खाते में पैसा नहीं जमा कराये तो इस खाते को डिफॉल्ट अकाउंट समझा जायेगा। इतना ही नहीं ऐसे हालात में अकाउंट इनएक्टिव माना जायेगा।
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट इसको लेकर जानकारी दी है। अगर किसी का खाता इनएक्टिव हो जाए तो ग्राहक को पोस्ट ऑफिस की अपनी ब्रांच में जाना होगा।
ये भी पढ़े : चिठ्ठी को लेकर क्या बोले मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह
बताया जा रहा कि दो साल से आपका खाता बंद है। इसके बाद अमाउंट 500 रुपये और 100 रुपये पेनल्टी के तौर पर चुकाना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि 600 रुपये का भुगतान करना होगा।