Wednesday - 30 October 2024 - 12:05 PM

सरकारी नौकरी की तलाश हैं तो पढ़िये ये खबर, योगी देंगे 4 लाख रोजगार

जुबिली स्पेशल डेस्क 

लखनऊ। आप माने न माने लेकिन ये सच है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार सृजन को लेकर अपनी प्राथमिकताओं पर तेजी से काम कर रही है।

सियासी पंडित इसे बिहार के चुनाव में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बन जाने से जोड़कर भी देख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार में इस सियासी तपिश का खूब अनुभव किया है।

यही वजह है कि वे सभी खाली पदों पर भर्ती के लिए अभियान को तेज कर चुके हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराने के लिए दृढ़संकल्प है।

मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निगमों आदि के समन्वित प्रयास से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अंटोनिआ एडवीज से कितनी अलग हैं सोनिया गांधी

यह भी पढ़ें :  रहस्यमयी बीमारी : मरीजों के खून में मिला सीसा, निकल

यह भी पढ़ें : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

प्रदेश सरकार ने 4 वर्षाें में 4 लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

राज्य सरकार की नीति है कि पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं भेदभाव रहित ढंग से विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

प्रदेश सरकार युवाओं का चयन एवं पदस्थापन उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे उनकी ऊर्जा और कौशल का प्रदेश के विकास के लिए पूरा उपयोग किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण, पदस्थापन एवं संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद ये विचार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पहली बार नलकूप चालकों की भर्ती में 516 महिलाओं का भी चयन हुआ है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें : इस बार महंगी होगी सर्दी! दाम में अभी से भारी इजाफा

यह भी पढ़ें : लो अब चीन ने की Digital Strike, कई देशों के 105 ऐप किए बैन

यह भी पढ़ें :निकाय चुनावों के जरिए कमजोर राज्यों में मजबूत हो रही बीजेपी

कार्यक्रम के दौरान वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के नवचयनित एवं पदस्थापित नलकूप चालकों से संवाद किया।

उन्होंने जनपद प्रयागराज के प्रदीप कुमार पटेल, जनपद कानपुर की शिवानी पाल, जनपद आगरा की सोफिया, जनपद बरेली के अर्जुन कुमार, जनपद वाराणसी के राहुल पाल, जनपद गोरखपुर के आदित्य कुमार सिंह, जनपद उरई की अर्चना समाधिया, जनपद अयोध्या की पारुल मौर्या, जनपद रामपुर के परमजीत सिंह, जनपद प्रतापगढ़ के विनोद कुमार मिश्र तथा जनपद सहारनपुर के विकास कुमार से संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी चयन और पदस्थापन के लिए सभी अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नवचयनित अवर अभियन्ताओं से पूछा कि चयन व पदस्थापन प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी प्रकार के लेनदेन, सिफारिश अथवा भेदभाव का सामना तो नहीं करना पड़ा?

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनता द्वारा अच्छे जनप्रतिनिधियों और सरकार का चुनाव किये जाने पर निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से ही कार्य सम्पादन किया जाता है।

उन्होंने भरोसा जताया कि जिस निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों का चयन एवं पदस्थापन हुआ है, समस्त चयनित अभ्यर्थीगण भी उसी प्रकार पूरी निष्ठा, तन्मयता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य सम्पादन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान सरकार ने 4 लाख से अधिक लोगों को राजकीय सेवाओं में योजित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि 15 लाख से अधिक लोगों को निजी क्षेत्र में तथा लगभग 1.5 करोड़ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य वर्तमान राज्य सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1.37 लाख पुलिस भर्ती, लगभग 01 लाख सहायक अध्यापकों की भर्ती की गयी है। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com