जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए विवाह मंडप में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस.बी. सिंह ने बैंक्वेट हॉल और विवाह मंडप स्वामियों को निर्देश दिया है कि विवाह मंडप और बैंक्वेट हॉल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत- प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों से खिलवाड करने वाले के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के साथ-साथ प्रत्येक विवाह मंडप और बैंक्वेट हॉल में अग्निसुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी किए जाएं।
ये भी पढ़े: मुंबई में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, 51 टीकाकरण केंद्र बंद
ये भी पढ़े: नौ साल बाद इस बार रामनवमी पर बन रहा है शुभ संयोग
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों में निर्धारित संख्या के आधार पर ही मेहमानों की संख्या निर्धारित की जाए। आयोजककर्ता से यह लिखित में लिया जायेगा कि आने वाले समस्त व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे तथा मास्क पहन कर आयेंगे। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क के किसी भी व्यक्ति को बैंक्वेट हॉल में प्रवेश न दिया जाए।
बैंक्वेट हॉल के गेट पर प्रत्येक व्यक्ति का मॉस्क और तापमान चैक किया जाने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइज कराया जाए। उन्होंने कहा कि विवाह मंडप और बैंक्वेट हॉल में कार्य कर रहे सभी कर्मचारी भी हैंड गल्ब्स और मास्क का शत- प्रतिशत प्रयोग करेंगे। किसी भी स्थिति में एक समय में 200 से ज्यादा व्यक्तियों को आयोजन में सम्मिलित होने की अनुमनि नहीं दी जायेगी।
ये भी पढ़े: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा #Shame_On_You_AkhileshYadav
ये भी पढ़े: जाह्नवी ने तस्वीरों के जरिये मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, देखें तस्वीरें