जुबिली न्यूज डेस्क
पार्टी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पब, बार, क्लब , लाउंज जैसी चीजें दिमाग में आने लगती हैं. पार्टी के शौकीन लोगों को आप अक्सर पब, क्लब, बार की बातें करते भी पाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार, पब, लाउंज, क्लब एक दूसरे से अलग होते हैं. बहुत से लोगों के इन जगहों के बीच का अंतर भी नहीं पता होगा. तो आइए जानते हैं…
लाउंज
कहा जाता है कि लाउंज की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द s’allonger से हुई है, जिसका मतलब है पूरी तरह से खुलकर लेटना. कम्फर्ट ही लाउंज की सबसे बड़ी यूएसपी है यानी मेहमानों को आराम महसूस कराना. यहां आम तौर पर बैठने के लिए चौड़े सोफे होते हैं. यहां बेहद शान्ती रहती है. मनोरंजन के संसाधन मसलन टीवी, पूल आदि भी उपलब्ध हो सकते हैं. लाउंज अक्सर एयरपोर्ट, होटलों आदि में होते हैं. यहां फूड और ड्रिंक्स भी उपलब्ध हो सकते हैं. लाउंज में अगर म्यूजिक होता भी है तो वो बेहद मद्धम होता है.
पब
यह एक ऐसी जगह है जहां बीयर और अन्य एल्कॉहलिक ड्रिंक्स परोसे जाते हैं. यहां काफी शोर शराबे वाला माहौल होता है. पब शब्द मूल रूप से पब्लिक बिल्डिंग का ही संक्षिप्त रूप है. पब्लिक बिल्डिंग यानी वो इमारत जो आम जनता के लिए खुला है. पब ब्रिटिश कल्चर का हिस्सा है. उसके बाद से ये चलन में हैं1 पब के मेन्यू में बीयर, अन्य किस्म की शराब के अलावा कुछ ऐपेटाइजर्स, सूप, सलाद, कॉकटेल्स आदि शामिल हो सकते हैं. पब में टीवी, पूल के अलावा मनोरंजन के अन्य साधनों के तौर पर लाइव परफॉर्मेंस जैसा माहौल मिल सकता है.
बार
बार को पब का ही संक्षिप्त वर्जन माना जा सकता है. यह बहुत कुछ अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा है. ऐसी जगह है जिसे शराब बेचने और परोसने की अनुमति होती है. यह जगह अपेक्षाकृत छोटी होती है. बैठने के लिए कुछ टेबल चेयर या बारटेंडर के सामने काउंटर की दूसरी ओर स्टूल आदि होते हैं. यहां खाने-पीने की चीजें भी होती हैं लेकिन मेन्यू बेहद सीमित हो सकता है.
क्लब
बार के उलट क्लब का मुख्य आकर्षण वहां का लाइव और एंटरटेनिंग माहौल है. यहां जगह पर्याप्त होती है और एक डांस फ्लोर भी होता है. क्लब के अन्य रूप डिस्कोथेक, डिस्को या डांस क्लब हैं. क्लब के अंदर बार जैसी जगह हो सकती है, जहां ड्रिंक्स और फूड ऑर्डर किए जा सकते हैं. बार या पब का मुख्य मकसद नशा करना है, जबकि क्लब में अमूमन सामाजिक मेलजोल के लिए भी लोग इकट्ठे होते हैं. रेगुलर क्लबों से उलट कुछ क्लब में मेंबरशिप के जरिए ही एंट्री मिलती है और वहां शराब भी नहीं परोसा जाता. क्लब में एंट्री को लेकर कुछ नियम कायदे, ड्रेस कोड या अन्य बंदिशें भी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें-प्रेमी के प्यार में हो गई इतनी पागल की… SEX और फिर…ऐसे खुला खौफनाक राज