जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद महायुति (एनडीए गठबंधन) ने बड़ी जीत हासिल कर फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है लेकिन अब भी बड़ा सवाल है कि सीएम कौन होगा क्योंकि जानकारी मिल रही है कि एकनाथ फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे हैं जबकि चुनाव में बीजेपी ने 135 सीट जीतकर सीएम पद का दावा ठोंक डाला है।
इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने एक तस्वीर पोस्ट कर एक बार फिर सीएम पद को लेकर नई हवा दे जरूर दी है।
अब सवाल है उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है कि जिसके बाद राजनीतिक दलों के बीच हलचल पैदा कर दी है। मनीषा कयांडे ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है-कि एकनाथ हैं तो सेफ हैं। इस फोटो के सियासी मायने पर निकाले जा रहे हैं। दरअसल माना जा रहा है कि एकनाथ को उनके समर्थकों सीएम के तौर पर फिर से देखना चाहते हैं।
बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनने के सबसे तगड़े दावेदार माना जा रहे हैं। फडणवीस के पिछले कार्यकाल को अच्छा कहा जा रहा है। उन्होंने काफी धैर्य के साथ उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी उम्मीद है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है।
एक “नाथ”
हैं तो
सेफ हैं…!@mieknathshinde @Shivsenaofc pic.twitter.com/PsJJqEr6GH— Dr.Manisha Kayande (@KayandeDr) November 26, 2024
अब ये देखना होगा कि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सत्ता को लेकर चल रही खींचतान कब खत्म होती है।
इस बीच आज महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। शाम तक सरकार का गठन होना बेहद ही अहम है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस सोमवार शाम को दिल्ली गए थे। वह अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मंगलवार यानी आज मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है।एकनाथ शिंदे इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे।
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि महायुति में सीएम पद को लेकर रार देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि अमित शाह कल ही सीएम का ऐलान कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे को इस बात का एहसास है कि सीएम की कुर्सी उनके हाथ से निकल सकती है।