जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बहुत से लोग पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है वो ऐसी चीजों को अपने पास रखे जो अब खत्म हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों या प्राचीन और दुर्लभ चीजों का संभालकर रखना पसंद करते हैं।
मौजूदा समय में पुराने नोट को भी लोग संभालकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन आज हम आपको कटे-फटे 100, 200, 500, रुपए के नोट के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे है। दरअसल कटे-फटे100, 200, 500, रुपए के नोट है और उन नोटों को बदलवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
अक्सर लोगों को इस तरह की नोट को बदलवाने में परेशानी होती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आपकी परेशानी को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है और कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं।
लोगों को अक्सर खराब नोटों को बदलवाने और चलावाने में काफी परेशानी होती है। दरअसल उन्हें दुकानदारों द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है या बाजार में परिचालित नहीं किया जाता है।
- कोई भी नोट जो खराब, गंदे, या गायब नंबर किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखा या आरबीआई कार्यालय में बिना किसी फॉर्म को भरे जमा किए जा सकते हैं।
- लोग एक बार में अधिकतम 20 नोट बदल सकते हैं, जिनका अधिकतम मूल्य 5000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए. बैंक काउंटर पर तुरंत नोटों के मूल्य का भुगतान करेंगे।अधिक मूल्य के नोटों के लिए, बैंक नोट प्राप्त करता है और धन को व्यक्ति के खाते में डाल देता है. 50,000 रुपये से अधिक के नोट बदलने में अभी और समय लग सकता है।
- अगर कोई बैंक कटे-फटे नोट बदलने से मना करता है तो ग्राहक आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले बैंकों को कार्रवाई और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
खराब जले या कटे-फटे नोटों को बैंक में नहीं बदला जा सकता है. इन्हें केवल आरबीआई के निर्गम कार्यालय में ही जमा किया जा सकता है। - नोट की कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितना फटा या क्षतिग्रस्त है. उदाहरण के तौर पर अगर 2000 रुपए का नोट 88 वर्ग सेंटीमीटर का है तो पूरी कीमत दी जाएगी. आधा पैसा 44 वर्ग सेंटीमीटर के नोट के लिए दिया जाएगा।
- बैंक नकली नोटों की अदला-बदली नहीं करेंगे और ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।