जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर टूट रहा है। हालात बेहद ख़राब हो चुके है। लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है , इस वजह से लोगों की जान जा रही है।
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन में कोई अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन डाल रहा है, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, उसे फांसी पर लटका देंगे।
ऑक्सीजन की कमी को दूर करने और तत्काल सप्लाई के लिए महाराजा अग्रसेन अस्पताल समेत 4 अस्पतालों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा।
हाई कोर्ट ने केंद्र से सख्त लहजे में कहा कि हम एक निश्चित तारीख चाहते हैं कि दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कब तक मिलना शुरू होगा।
कोर्ट ने कहा कि कोई भी आपके इरादों पर संदेह नहीं कर रहा है, लेकिन फैक्ट यही है कि 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली तक नहीं पहुंच रही है. हम लोगों को इस तरह मरने नहीं दे सकते।
ये भी पढ़े: कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क
ये भी पढ़े: ऑक्सीजन की कमी पर रोते अस्पताल के सीईओ का वीडियो देख सुष्मिता सेन ने क्या कहा?
दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को सख्त लहजे में कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन में कोई अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई में अड़चन डाल रहा है, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, उसे फांसी पर लटका देंगे।
बता दे कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच की ओर से उक्त टिप्पणी की गई है।
ये भी पढ़े: राहत : लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन
ये भी पढ़े: हम नहीं सुधरे तो भारत जैसे होंगे हालात: इमरान खान
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र : वसूली मामले में CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR
ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसों पर आए संकट को देखते हुए महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिलाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील और सॉलिसिटर जनरल (SG) के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। सॉलिसिटर जनरल ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि मैं अब आपको चेतावनी दे रहा हूं, आप मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। आप जो कर रहे हैं वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
हम यहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं ,केंद्र ने कहा कि पूर्वी राज्यों में 15,000 टन से अधिक ऑक्सीजन है. स्टॉक में तेजी आ रही है। बता दे कि कोरोना देश में 3.45 लाख नये मामले मिले हैं।