जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बड़ी कही। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में अगर दो बहनें एक साथ पढ़ रही हैं उनमें से एक की फीस माफ हो।
योगी ने कहा कि अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो सम्बंधित विभाग ऐसी एक छात्रा की ट्यूशन फीस देने का काम करें। कोई जरूरत मंद बच्चा छूटने न पाए। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएं। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह बातें लोकभवन में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान योगी ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें : कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते
यह भी पढ़ें : यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या
यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज हम सबके लिए आजादी के आन्दोलन के दो महान योद्धाओं की जयंती मनाने का दिन है। मैं गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करता हूं। राष्ट्रपिता ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया।
योगी ने कहा कि हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह हम सबके लिए आत्म अवलोकन का अवसर है कि हम सबने इस देश के विकास के लिए अपना कैसा और कितना योगदान किया।
यह भी पढ़ें : गांधी जयंती : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’ तो वरुण गांधी ने कहा- ऐसे लोग ही…
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG व PNG की कीमतों में इजाफा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छता अभियान शुरू किया। यह अब एक मिशन बन गया। मैंने खुद देखा है कि यूपी के 38 जिलों में दिमागी बुखार से हर साल सैकडों मासूम दम तोड़ रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की वजह से उनकी प्रेरणा से 38 जिलों में दिमागी बुखार अब 97 फीसदी नियंत्रित हो चुका है।