Wednesday - 30 October 2024 - 2:22 AM

घूस में देने के लिए पैसे नहीं थे तो भैंस लेकर पहुंची महिला

न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सिहावल तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला रिश्वत में देने के लिए भैंस लेकर पहुंची। महिला ने कहा कि उसके पास नाम बदलने के एवज में घूस देने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए उसने अधिकारियों से कहा है कि उसकी भैस ही ले लें।

सिहावल तहसील में मंगलवार को रामकली नाम की महिला भैंस लेकर पहुंची। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नाम बदलने के बदले में अधिकारी घूस मांग रहे हैं। वहीं अधिकारियों ने इन आरोपों को नकारते हुए भैंस को वापस कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि 14 नवंबर को ही नाम बदलने का काम हो चुका है। महिला का भैंस लेकर आना साजिश का हिस्सा है। हालांकि महिला रामकली पटेल अपने दावे पर आज भी कायम हैं।

यह भी पढ़ें :छात्रों ने बीजेपी सांसद को क्यों बनाया बंधक

यह भी पढ़ें :किसको फायदा पहुंचाने के लिए पाक ने किया सैन्य अधिनियम में संशोधन

रामकली ने कहा ‘मैंने अपने पैतृक संपत्ति में नाम बदलने के लिए आवेदन दिया था। पहले मुझसे 10 हजार रुपये घूस मांगी गई और मैंने दे दिया, फिर भी मेरा काम नहीं हुआ। मुझसे दोबारा पैसा मांगा गया। चूंकि मेरे पास पैसा नहीं था, इसलिए मैं अपनी भैंस लेकर यहां आ गई।’

वहीं तहसीलदार माइकल टिर्की ने भी माना कि रामकली घूस देने के लिए अपनी भैंस लेकर आई थीं। उन्होंने कहा, ‘किसी ने रामकली से घूस मांगी थी। उनका मामला एसडीएम कोर्ट में है लेकिन उनका काम 14 नवंबर को ही हो चुका है। मैंने यहां तक कि

उनको ऑर्डर की एक कॉपी भी दे दी है।’ वहीं इस मामले में एसडीएम आरके सिन्हा ने कहा, ‘यह एक साजिश का हिस्सा है। कुछ लोगों ने संभवत: उन्हें भड़काया है। इसकी वजह से एसडीएम कोर्ट में अफरातफरी मच गई।’

यह भी पढ़ें :CAA-NRC के खिलाफ विपक्ष ने शुरू की गांधी यात्रा

यह भी पढ़ें :उद्धव ठाकरे से क्‍यों नाराज हुए शरद पवार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com