न्यूज़ डेस्क
लुधियाना। शादी के डेढ़ साल बाद भी बच्चा न होने पर पिता पहले बेटी को मायके ले आया, फिर सोते समय बेटी की गर्दन पर 5 वार किए। पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने सरकारी गाड़ी में उपचार के लिए सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया और अपनी जेब से लगभग 15 हजार रुपए जमा करवाकर उसका इलाज शुरू करवाया।
ये भी पढ़े: शूटर ने गृहमंत्री को लिखा खून से पत्र, ‘मैं दूंगी निर्भया के दोषियों को फांसी’
एसएचओ अमरजीत सिंह के अनुसार घायल युवती की पहचान रूपिंद्र कौर (25) के रूप में हुई है। रूपिंद्र की शादी लगभग डेढ़ साल पहले डाबा रोड के रहने वाले गुरदीप सिंह के साथ हुई थी लेकिन वह गर्भवती नहीं हुई। पति द्वारा इलाज भी करवाया जा रहा था।
ये भी पढ़े: महंगी हो सकती है चाय की चुस्की, चाय उद्योग पर पड़ रहा है ये असर
लगभग 4 महीने पहले आरोपी पिता कुलवंत सिंह (60) उसे अपने पास कोट स्थित घर ले आया और देशी इलाज करवाने लगा। शुक्रवार दोपहर के समय बेटी घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी, जबकि आरोपी पिता नीचे फैक्टरी में बैठा था। तभी वह कुल्हाड़ी लेकर ऊपर चला गया और बेटी की गर्दन पर कई वार किए और लहूलुहान अवस्था में मरा समझकर नीचे आ गया।
पुलिस को फोन कर बताया अपना गुनाह
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह के अनुसार गंभीर रूप से घायल करने के बाद पिता ने बेटी के ऊपर पास पड़े कई गद्दे रखकर सांस रोकने की भी कोशिश की जिसके बाद खुद नीचे आकर बैठ गया लेकिन 2 घंटे बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर अपना गुनाह बताया जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो बेटी की सांसें चल रही थी जिसे बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़े: असम में स्थिति में सुधार, कर्फ्यू में ढील के साथ 2400 यात्री निकाले
दामाद पर भी कर चुका है कातिलाना हमला
इंस्पेक्टर के अनुसार कुछ समय पहले जब आरोपी का दामाद गुरदीप सिंह पत्नी को लेने घर आया तो वह उस पर भी कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला कर चुका है लेकिन उसने ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत नहीं दी।
अब पुलिस ने दामाद की शिकायत पर ही ससुर के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।