न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया पर इन्फोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और रतन टाटा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग एक ही बात कह रहे हैं, ‘संस्कार हों तो नारायण मूर्ति जैसा।’
यह तस्वीर एक समारोह की है। तस्वीर में नारायण मूर्ति रतन टाटा के पैर छू रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर एक अवार्ड समारोह की है।
28 जनवरी को उद्योगपति रतन टाटा को टाईकॉन मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। रतन टाटा को यह सम्मान इन्फोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने प्रदान किया। 73 वर्षीय एन आर नारायणमूर्ति ने जब 82 साल के रतन टाटा को पुरस्कार दिया तो उसके बाद झुककर उनके पैर छुए। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
यूजर्स नारायण मूर्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। श्रीनिवास नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यही तो भारत की पहचान है। दुनिया के और किसी कोने में आपको इस तरह का संस्कार देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा सिर्फ भारत ही देखने को मिलता है’।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तभी तो इन्होंने एंपायर खड़ा कर लिया और हम नौकरी कर रहे हैं।’ मुकुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सही कहते हैं…आप किसी से सम्मान की डिमांड नहीं कर सकते हैं…यह कमाया जाता है। इन दोनों सज्जनों ने सम्मान कमाया है। खास बात है कि एक-दूसरे के लिए भी उतना ही सम्मान है’। एक शख़्स ने कहा कि ‘ये दशक की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर होनी चाहिए। कितनी विनम्रता है…शानदार’।
मालूम हो कि इन्फोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति को कॉरपोरेट वल्र्ड में मूल्यों के पक्षधर के रूप में जाना जाता है। वह तमाम फोरम पर कहते रहे हैं कि संस्कृति और मूल्यों को संजोकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। नारायणमूर्ति अपनी विनम्रता के लिए भी जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें :अब 24वें हफ्ते में भी गर्भपात करा सकेंगी महिलाएं
यह भी पढ़ें : भगवा रंग में रंगी साइना