जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कर्मचारियों को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है कि बगैर किसी मेडिकल वजह के अगर कोई सरकारी कर्मचारी 15 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाता है तो उसे अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया जायेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह आदेश जारी भी कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी इस आदेश में पंजाब में कोविड प्रतिबंधों को 30 सितम्बर तक बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि राजनीतिक सभाओं में भी 300 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. उन्हें मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य में सुधार के बाद सीतापुर जेल भेजे गए आज़म खां
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार की इस कारगुजारी के खिलाफ अयोध्या में पास हुआ निंदा प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : पेगासस मामले में जाँच सम्बन्धी जानकारी देने से पीएमओ का इंकार
यह भी पढ़ें : आन्दोलन करते रहें किसान सस्पेंड नहीं होंगे आयुष सिन्हा
पंजाब में अब तक कोरोना के छह लाख से ज्यादा मामले आये हैं. 16 हज़ार 451 मरीजों की मौत भी हुई है. ऐसे हालात में सरकार अब किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं है. पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में 320 मरीज़ अभी भी कोरोना का उपचार करा रहे हैं.