जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लखीमपुर खीरी की अनाज मंडी में किसान ने कुछ ऐसा किया कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. लखीमपुर खीरी की मंडी में एक किसान अपना धान बेचने के लिए पिछले 14 दिन से बैठा था लेकिन उसे कोई खरीददार नहीं मिला. तंग आकर किसान ने अपने धान पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.
धान में आग लगने के बाद मंडी में भगदड़ मच गई. इसी बीच किसी ने जलते हुए धान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. जिले की मोहम्मदी मंडी परिसर में अपने धान में आग लगाने वाले किसान का नाम सुबोध सिंह है. सुबोध 14 दिन पहले धान लेकर मंडी में आये थे. वह तब से यहीं रुके हुए थे लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. जिससे निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया.
सुबोध सिंह ने बताया कि इस मंडी में दलालों की मर्जी के बगैर किसानों की उपज नहीं बिक पाती है. उसने 14 दिन में मंडी समिति के अधिकारियों के कई चक्कर लगाए लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. वह दलालों की मध्यस्थता से अपनी मेहनत की उपज नहीं बेचना चाहता है लेकिन उसने दो हफ्ते की लगातार मेहनत के बाद यह समझ लिया कि बगैर दलाली उसकी फसल नहीं बिकेगी तो उसने यह फैसला लिया कि खुद ही अपने धान को जलाकर राख कर दे.
यह भी पढ़ें : बसपा का वोटबैंक तेजी से तोड़ रहे हैं अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें : हज पर जाना है तो ले लें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़
यह भी पढ़ें : रेखा शादी की तैयारी में थीं और इमरान खान इंजॉय कर रहे थे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
उधर इस मामले ने तूल पकड़ा तो एसडीएम पंकज श्रीवास्तव को मंडी पहुंचना पड़ा. उन्होंने कहा कि सुबोध चार-पांच दिन पहले मंडी आये थे. इनका धान गीला था इसलिए नहीं बिका. दो-तीन दिन से बारिश हो रही है इस वजह से धान की तौल नहीं हो पा रही है. दलालों के सक्रिय होने की बात उन्होंने मानने से इनकार कर दिया.