जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तेवल काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीबीआई छापे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीबीआई छापे में सूत्रों के हवाले से गुरुग्राम में उनका एक मॉल होने की खबर फैलाकर उनकी छवि खराब करने की साजिश चल रही है।
इस पूरे मामले पर आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। पटना में उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर ये मॉल मेरा निकला तो आधा मॉल मीडिया वालों को दे देंगे और आधा गरीब लोगों के बीच बांट देंगे, कुछ बचेगा तो सीबीआई को दे देंगे। तेजस्वी ने कहा कि छापे में ना तो इतना पैसा मिला है और ना जमीन के कागज उनके हैं। उन्होंने कहा कि 50 जगह रेड हुआ, इसलिए 200 जमीन का कागज मिलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कोई भी जमीन उनकी नहीं है।
जिस कंपनी,मॉल और उसके Shares को गोदी मीडिया के सूत्र मेरा बता रहे है वह कंपनी 2021 में बनी।उसके दो Director है जो हरियाणा के है।दो लोगों के पास कंपनी के सारे शेयर है।दलाल, बिकाऊ और गंदे सूत्रों के अवलोकनार्थ सारे Documents सामने रख रहा हूँ। कुछ शर्म बची हो तो खुद को धिक्कार भेजना pic.twitter.com/PzVPd2kUWb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 25, 2022
बता दे कि बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार फ्लोर टेस्ट होना से पहले बिहार से झारखंड तक ताबड़तोड़ छापे देखने को मिले। ये छापेमारी सीबीआई ने की थे।
नई सरकार को विश्वासमत हासिल करने से पहले इस तरह के एक्शन पर सवाल उठ रहा था । वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के चार नेताओं के घर पर छापेमारी हुई थी। साथ ही राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी । लालू यादव की पार्टी के चार नेताओं में सुनील सिंह , अशफाक करीम , फैय्याज़ अहमद , सुबोध राय शामिल थे ।
सुनील सिंह की पत्नी ने कहा,था कि “ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं। मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं। अगर इन्हें हमारे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इन पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे।”
सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा, “ये इज्जत का सवाल है. बिना सूचना दिए सीबीआई कैसे मेरे घर में घुस सकती है। मेरे पति किसी के पीछे नहीं भागते, ईमानदारी से काम करते हैं इसलिए आज उन्हें परेशान किया जा रहा है।”