जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. टोल प्लाज़ा पर अब किसी भी वाहन को दस सेकेण्ड से ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. टोल प्लाज़ा पर वाहनों की लाइन अगर सौ मीटर से ज्यादा हुई तो वाहन स्वामी से टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा. इसके लिए हर टोल प्लाज़ा पर सौ मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन खींचने का फैसला लिया गया है. वाहन अगर इस पीली लाइन के पीछे रुकता है तो उस वाहन से टोल नहीं वसूला जा सकेगा. यह गाइडलाइन NHAI ने खुद जारी की है.
नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया ने जब से टोल नाकों पर फास्ट टैग ज़रूरी किया है तब से वहां ज्यादा समय लगना बंद हो गया है. इसके बावजूद अगर टोल प्लाज़ा पर सौ मीटर से लम्बी लाइन लग जाती है तो टोल प्लाज़ा से वह वाहन बगैर टोल लिए निकाला जाएगा. देश भर में करीब साढ़े सात सौ टोल प्लाज़ा हैं. इन सभी पर फास्ट टैग सिस्टम लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम के बाद से टोल नाके कैशलेस भी हुए हैं और टोल नाकों पर समय की बचत भी शुरू हुई है.
यह भी पढ़ें : फेफड़ों में संक्रमण के बाद आज़म खां फिर आईसीयू में शिफ्ट
यह भी पढ़ें : कोरोना जांच के लिए अमेरिका ने चीन को फिर घेरा
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने मारी डॉक्टर के सर में गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई