जुबिली न्यूज डेस्क
आज के दौर में दुनिया जहां चांद पर पहुंच गया है, वहीं हमारे ,समाज में आज भी कुछ ऐसी प्रथाए है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि ऐसा कैसे कोई कर सकता है। लेकिन सच तो यही है। दरअसल राजस्थान से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के बाद ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ की कुप्रथा ‘कुकड़ी’ अभी भी चली आ रही है।
बता दे कि राजस्थान के मेवाड़ के ग्रामीण इलाकों में चलने वाली शादी के बाद ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ की कुप्रथा ‘कुकड़ी’ अभी भी विवाहिताओं का पीछा नहीं छोड़ रही है। मेवाड़ के भीलवाड़ा जिले में एक नई दुल्हन वर्जिनिटी टेस्ट में फेल हो गई। इस पर समाज की खाप पंचायत ने शुद्धिकरण के नाम पर विवाहिता और उसके परिजनों पर 10 लाख का जुर्माना लगा दिया।
शादी से पहले हुआ था रेप
जुर्माना नहीं देने के कारण विवाहिता को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। लिहाजा विवाहिता शादी के पांच माह बाद भी अपना घर नहीं बसा पाई है। विवाहिता के साथ शादी से पहले रेप हुआ था। इसका मामला भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाने में दर्ज है। अब पीड़िता ने बागोर पुलिस थाने में अपने पति और ससुर के खिलाफ 10 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें-आज शाम PM मोदी ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022’ के 45 विजेताओं से करेंगे मुलाकात
शादी के बाद उनके समाज की ‘कुकड़ी प्रथा’
मांडल पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की शादी बीते 11 मई को हुई थी। शादी के बाद उनके समाज की ‘कुकड़ी प्रथा’ के तहत उसका वर्जिनिटी टेस्ट किया गया था। उसमें वह खरी नहीं उतर पाई। विवाहिता से जब परिजनों ने पूछताछ की तो सामने आया कि शादी से पहले उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसका रेप किया था। इसका मामला सुभाष नगर थाने में दर्ज है। बाद में पीड़िता ने कुकड़ी प्रथा और उसके साथ हुये दुर्व्यवहार की पुलिस को शिकायत की। इस मामले की जांच चल रही है। इसकी जांच मांडल के सीओ सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-MP सरकार में सामने आया बड़ा ‘राशन घोटाला’