न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में गैंगरेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अभी उन्नाव गैंगरेप का मामला थमा भी नहीं था कि कानपुर देहात में न्याय नहीं मिलने पर गैंगरेप पीड़िता के फांसी लगाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि गांव के ही 3 दबंगों ने 8वीं की छात्रा को 3 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: निर्भया फंड का उपयोग करने के लिए सरकारों के पास नहीं है कोई योजना
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 8वीं की छात्रा 13 नवंबर की रात घर के पास पानी भरने गई थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के दबंग सन्नी, लाला और रिंकू ने अगवा कर लिया। काफी देर बाद भी जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों उसकी तलाश शुरू की। 16 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद दबंगों ने छात्रा को छोड़ दिया।
ये भी पढ़े: महिला सुरक्षा को लेकर क्या है कर्नाटक पुलिस की अनोखी पहल
घर आकर पीड़िता ने परिजनों को पूरी दास्तां सुनाई। उसने बताया, तीनों दबंगों ने उसकों बंधक बनाकर तीन तक गैंगरेप करते रहे। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और 161 के तहत बयान दर्ज किया गया। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद दबंग पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। परेशान होकर पीड़ित परिवार ने बेटी को उसकी बहन के घर कानपुर के चौबेपुर भेज दिया। जहां शनिवार को छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से गांव की बेटियां में दहशत है। उनके अंदर इतना खौत बैठ गया है कि वो अब कालेज-स्कूल जाने से भी डर रही हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली अग्निकांड : पीएम, राष्ट्रपति ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
पुलिस ने दर्ज नहीं की गैंगरेप की एफआईआर
लड़की के रिश्तेदारों का आरोप है कि पुलिस ने न तो गैंगरेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज की, न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। आखिरकार पुलिसिया कार्यशैली से परेशान होकर गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं छात्रा के परिजन बेटी की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बता रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो आज बेटी जिंदा होती। वो हैदराबाद की तरह वहशी दरिंदों को ऑन द स्पॉट फैसला चाहते हैं।