Tuesday - 29 October 2024 - 1:34 PM

मेरे अब्बू को कुछ हुआ तो पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार, जानें 11 साल की बच्ची ने ऐसा क्यों कहा…

जुबिली न्यूज डेस्क

चाहे जो हो जाए पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता है. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंड़ा फैलाने के लिए मात्र 11साल की बच्ची का इस्तेमाल कर रहा है। इस बच्ची के मन में इतना नफरत भर दिया है कि इतनी छोटी सी उम्र में वो जहर उगल रही है। इससे साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने उसके अंदर कितनी नफरत भर दी है।

बता दे कि तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकवादी यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह भाषण देती हुई नजर आ रही है। सिर्फ 11 साल की मासूम यासीन की बेटी रज़िया सुल्तान जिस तरह जहर उगल रही है, साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने उसके भीतर कितनी नफरत भर दी है।रज़िया ने भारत से अपने पिता से मिलने की अनुमति देने की अपील की है।

बच्ची ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप

रज़िया सुल्तान ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (मुजफ्फराबाद) की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सिर्फ दो साल की थी जब मैं अपने पिता से मिली थी। अब मैं 11 साल की हो गई हूं। मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है।’ रज़िया ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पिता को कोई नुकसान पहुंचता है तो मैं पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराऊंगी।

ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम मामला: SC ने राहुल गांधी की सजा पर रोक को लेकर गुजरात सरकार को दिया नोटिस

अगर मेरे पिता को फांसी हुई तो पीएम होंगे जिम्मेदार

रज़िया ने कहा कि उनके पिता को ‘फर्जी मामले’ में गलत सजा सुनाई गई है और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह रिहा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक ने जिंदगी भर कश्मीर के लिए काम किया है। अगर उन्हें फांसी दी गई तो यह ‘भारत पर काला धब्बा’ होगा। अपने भाषण में रज़िया ने खुद को ‘कश्मीर की बेटी’ बताया। यासीन मलिक अलगाववादी गतिविधियों और टेरर फंडिंग में शामिल रहा है। एनआईए ने यासिन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की है।

ये भी पढ़ें-CM ममता बनर्जी आवास के पास से शख्स गिरफ्तार, कार में मिले हथियार

तिहाड़ में उम्रकैद की सजा काट रहा मलिक

साल 2019 में गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 1990-91 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार से लेकर, चार एयरफोर्स के जवानों की हत्या और घाटी में आतंकवाद की जड़ों को सींचने तक यासीन मलिक कई संगीन गुनाहों में शामिल रहा है। फिलहाल यासीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उम्रकैद की सजा काट रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com