सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब बेहद कम दिन रह गए है। आईपीएल की तैयारी में टीमें लग गई है। इस बार आईपीएल पुराने फॉर्मेट पर खेला जा रहा है।
ऐसे में घरेलू पिच पर सात मुकाबले खेले जायेगे। बरसों से आईपीएल मैच के लिए तरस रहा लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम इस बार अपने यहां सात मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आयेंगा।
ऐसे में नवाबों की नगरी पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में नजर आयेगी लेकिन बड़ा सवाल है कि इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स कैसा प्रदर्शन करती है। दरअसल इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी किस्मत और इकाना स्टेडियम की पिच से भी लड़ना होगा।
दरअसल लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर हाल में बहुत किच-किच देखने को मिली थी। यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था लेकिन दोनों टीमों को एक-एक रन के लिए तरसना पड़ा था।
इसके बाद पिच को लेकर इकाना स्टेडियम ने नई रणनीति अपनायी और नये पिच क्यूरेटर संजीव कुमार को लेकर आई और वो अपने तरीके से पिच तैयार कर रहे हैं। हालांकि अब भी बड़ा सवाल है कि अगर इस बार इकाना स्टेडियम की पिच अच्छा बर्ताव नहीं करती है तो यहां पर आने वाले दिनों में मैच कराने को लेकर बीसीसीआई बड़ा फैसला कर सकती है। भारत में विश्व कप होना है और उसकी मेजबानी के संकट पड़ने के आसार भी बढ़ सकते हैं।
2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ पर एक नज़र
साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक फिसड्डी साबित हुई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दुनियाभर से 700 करोड़ के खिलाड़ी खरीदे हैं। इस टीम में कई बड़े-बड़े नाम शामिल है लेकिन मैदान इन क्रिकेटरों ने निराश किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर देश के प्रसिद्ध व्यवसायी संजीव गोयनका हैं। उनके क्रिकेट प्रेम ने उन्हें आईपीएल टीम बनाने पर मजबूर किया।
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने डेब्यू सीजन के शुरुआत मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद टीम ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सकी। अपने पहले सीजऩ में, सुपर जायंट्स ने ग्रुप स्टेज के अंत में नौ जीत के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया।
मजबूत खिलाडिय़ों का बावजूद फिसड्डी साबित हुई टीम
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा जैसे मजबूत खिलाडिय़ों के सहारे लीग स्टेज पर अच्छा खेल दिखाया जबकि अनकैप्ड सीमर मोहसिन खान के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अच्छा रहा लेकिन हाई स्कोरिंग एलिमिनेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गया।
बतौर कप्तान केएल राहुल नाकाम
वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल की बात की जाये तो बतौर कप्तान वो पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इतना ही नहीं हाल में टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठ रहा था। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उनकी उप कप्तानी छिन ली है। लखनऊ ने राहुल पर 17 करोड़ रुपये ($2.28 मिलियन लगभग) खर्च किए।
जिससे वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले आईपीएल खिलाड़ी बन गए। वह चार सत्रों के बाद पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी था।
आईपीएल 2022 में तो उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए और उनमें भी उन्होंने दो शतक लगाए थे। कुल मिलाकर 2022 संस्करण में दूसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी था। इसके बावजूद वो टीम को खिताब नहीं दिला सके।
स्टेडियम की हार्दिक ने कड़ी आलोचना की थी
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को इस बार लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर सात मुकाबले खेलने है लेकिन यहां पर जीतना आसान काम नहीं होगा। दरअसल इकाना की पिच पर सवाल उठ रहा है क्योंकि इकाना की 22 गज की पट्टी को भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौंकाने वाला करार दिया था।
हालात तो इतने खराब रहे कि न्यूजीलैंड और भारत की टीमें स्कोर बोर्ड पर एक-एक रन जोडऩे के लिए 22 गज की पट्टी पर जूझती नजर आई। इकाना की पिच को लेकर किचकिच कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं कप्तान हार्दिक ने कड़ी आलोचना की थी।
इसके बाद अब एक बार फिर यहां पर एक नहीं सात मुकाबले आयोजित करने की तैयारी है। स्टेडियम प्रबंधन अब दावा कर रहा है कि हालात अब पहले जैसे नहीं है।
ग्वालियर के संजीव कुमार अग्रवाल को सभी नौ पिचों को आईपीएल के लिए तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब चीजें पहले से बेहतर नजर आ रही है। पिच पर नई घास लगाई गई है और अब हर कोई चौके-छक्के की उम्मीद की जा सकती है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम के लिए भी ये एक तरह से अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।
यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के 7 मैचों का शेड्यूल
- 1 अप्रैल : पहला मैच बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 7 अप्रैल : दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद
- 15 अप्रैल : तीसरा मैच बनाम पंजाब किंग्स
- 22 अप्रैल : चौथा मैच बनाम गुजरात टाइटन्स
- 1 मई : पांचवा मैच बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- 4 मई : छठा मैच बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 16 मई : सातवां मैच बनाम मुंबई इंडियन्स