जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह वर्ष 2024 में सत्ता में वापस आए तो कैपिटल हिल हमले में शामिल अपने समर्थकों को माफ कर देंगे।
मालूम हो कि पिछले साल जनवरी में अमेरिका के कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों ने हमला किया था और इस हिंसक झड़प में 5 लोगों की मौत हो गई थी।
बीते शनिवार को टेक्सस की एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”अगर मैं चुनाव लड़ा और जीत गया तो हम 6 जनवरी की घटना में शामिल लोगों के साथ निष्पक्ष बर्ताव करेंगे। यदि इसके लिए माफी की आवश्यकता होगी, तो हम उन्हें माफ कर देंगे, क्योंकि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। ”
पिछले साल 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल में घुस कर हिंसा और तोड़-फोड़ की थी, जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। इस हिंसक भीड़ का बेबुनियाद दावा था कि अमेरिकी चुनाव में धोखाधड़ी हुई और इसलिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव जीता।
यह भी पढ़ें : पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है
यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने
यह भी पढ़ें : अब्दुल्ला आज़म ने बताया अपनी जान का खतरा
हिंसा से एक दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने एक रैली में कहा था “फाइट लाइक हेल”,जिसे लेकर ट्रंप पर अव्यवस्था फैलाने और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के मामले हुए कम लेकिन मौतों का आंकड़ा डरावना
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे निकला योगी सरकार की ईमानदारी के दावे का दम
यह भी पढ़ें : कानपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
कैपिटल हिल हिंसा मामले में सात सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, था। इनमें से 150 लोगों पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है,और 50 से अधिक लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिका के न्याय विभाग के इतिहास में ये सबसे बड़ी जांच में से एक मानी जाती है।