Monday - 28 October 2024 - 4:20 PM

दहेज नहीं मिला तो ससुराल पहुंचकर पत्नी का कर दिया बुरा हाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक जघन्य वारदातों से कानून व्यवस्था और पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं नजर आ रहा। इसके चलते आज एक और नवविवाहिता दहेज की खातिर बलि चढ़ि गई है।

विवाहिता के पति ने अपने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़े:फिल्म चेहरे का ट्रेलर हुआ रिलीज़, रिया भी आई नजर

ये भी पढ़े: नौकरी से निकालने पर कार्रवाई की योजना बना रही योगी सरकार

घटना थाना किशनी के चितायन नगला राय गांव की है, यहां की रहने बाली रुपाली पुत्री कृष्ण औतार की शादी एक वर्ष पूर्व जनपद इटावा के सुंदरपुर के रहने बाले मोहितराज के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने रंगोली का अतिरिक्त दहेज और मोटरसाईकल की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। पहले पारिवारिक पंचायतों का दौर चला उसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंच गया। सुनवाई को न्यायालय में 18 मार्च 2021 तारीख लगी थी।

इसको लेकर रंजिश मान रहा पति मोहितराज न्यायालय की तारीख से 1 दिन पहले इटावा से अपने 2-3 साथियों को लेकर 17 मार्च की रात्रि ओमिनी कार से अपनी ससुराल मैनपुरी के थाना किशनी के नगला राय गांव पहुंचा।

देर रात 11.45 बजे उसने पत्नी रंगोली को फोन करके घर के बाहर बुलाया और घर के बाहर बने शौचालय में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति साथियों समेत मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े:अब लखनऊ विश्विद्यालय ने भी सुनाया लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब फरमान

ये भी पढ़े: पुराने वाहनों के स्क्रैप से नया वाहन खरीद पर मिलेगी छूट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com