जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. मौसम की खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर न उड़ पाने की वजह से सीएम योगी को मुरादाबाद से गाज़ियाबाद तक कार से दौरा करना पड़ा. मुख्यमंत्री का यह कार दौरा सूबे के तमाम अधिकारियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.
मुरादाबाद से गाज़ियाबाद तक कार के सफ़र में मुख्यमंत्री को कई जगह गन्दगी देखने को मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. दरअसल इस दौरे से मुख्यमंत्री ने यह महसूस किया कि जिलों में तैनात अधिकारी किन चीज़ों पर ध्यान रखते और किन चीज़ों को इग्नोर करते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह संकेत दिया है कि वह कार से कभी भी किसी भी शहर के दौरे पर निकल सकते हैं. मुख्यमंत्री अभी तक सरकारी योजनाओं के बारे में अपने लैपटॉप पर देखते थे और जहाँ ज़रूरी लगता था वहां का दौरा करते थे लेकिन अब मुरादाबाद से गाज़ियाबाद के बीच उन्हें जो जनसमस्याएं नज़र आयीं उसे देखने के बाद अब यह तय हो गया है कि आने वाले दिनों में सीएम योगी कई शहरों का कार से दौरा करेंगे और रास्ते में मिलने वाली जनसमस्याओं के आधार पर अधिकारियों को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.
जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ लौटने के बाद कई वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर कई शहरों में व्याप्त गंदगी को लेकर जवाब तलब किया और सभी जगह समुचित सफाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह संकेत भी दिया है कि वह अब कभी भी किसी भी जिले में कार से ही दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी मूल के अमरीकी उद्योगपति अपने गृहप्रदेश में निवेश करेंगे हज़ारों करोड़
यह भी पढ़ें : नक्खास में साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने बांटे 51 किलो लड्डू
यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
दरअसल मुरादाबाद में कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री गाज़ियाबाद के लिए जाने को तैयार हुए तो पायलट ने बताया कि मौसम ठीक नहीं है और हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता है. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण को स्थगित करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कार से ही गाज़ियाबाद जाने का फैसला कर लिया.
कार से सफ़र के दौरान मुख्यमंत्री ने एक तरफ सड़कों पर गंदगी के ढेर देखे तो दूसरी तरफ कार से मुख्यमंत्री को जाते देखकर लोगों को भी उत्साहित देखा. इसी वजह से इस बात को बल मिला है कि भविष्य में मुख्यमंत्री के कार से दौरे बढ़ेंगे.