आज-कल के व्यस्त जीवन में बच्चों के मनोरंजन के लिए हम उन्हें अपना मोबाइल फोन पकड़ा देते है। जिससे बच्चों की मानसिक शक्ति और सोच पर असर पड़ता है। बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रति ज्यादा रुचि देखने को मिलती है।
तो ऐसे में आप अपने बच्चों को ऐसे गिफ्ट दे सकते हैं, जो उन्हें वीडियो और मोबाइल फोन से दूर रख सके। इसके साथ ही बच्चों को अच्छे खिलौने से सीखने और समझने में मदद मिल सकती है।
इको-फ्रेंडली वूडेन म्यूजिकल एनिमल ट्रक यह एक ऐसा क्लासिक खिलौना है, जो काफी देर तक बच्चों को मनोरंजन और व्यस्त रखने में मदद करता है।इसे बच्चे कहीं भी ले जा और ले आ सकते हैं।
स्नेक और लैडर गेम यह काफी अच्छा और रुचि वाला खिलौना है जो आपके लक पर निर्भर करता है। यह काफी आकर्षक करने वाला भी है। इसके साथ ही यह जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है। इसमें आपको बस एक पासा फेंकने की जरुरत है फिर इसके जरिए आप अपने भाग्य को आजमा सकते हैं। आखिर में वही जीतता है जो 100 नंबर्स को पार कर लेता है।
लकड़ी की कार और हाथों से बना खिलौना है जिसे आप अपने लिविंग रूम में भी शो-केस के तौर पर रख सकते हैं। इसे बाकी खिलौने से अलग सुरक्षा के तौर पर भी अच्छा समझा जाता है।
बिना पैसे खर्च किये इस तरह बनाएं घर को खूबसूरत
100 फीसद रूई से बनी हाथी वाली डिजाइन तकिया इन्हें लेकर बच्चे खेलते हैं और इसके जरिए वो नई सोच को पैदा कर सकते है। साथ ही कहानी भी गढ़ सकते हैं और यह काफी फ्रेंडली होती है।