जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अगर राज्य में कोई महिला उत्पीड़न जैसा अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर ‘यमराज’ उसका इंतजार कर रहे होंगे.
उन्होंने कहा, क़ानून सबके लिए सुरक्षा देगा, लेकिन राह चलते हुए किसी बेटी के साथ अगर किसी ने छेड़छाड़ करते हुए उसकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया, तो अगले चौराहे पर उसका इंतज़ार यमराज कर रहा होगा. उसको यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा.
क़ानून संरक्षण के लिए है लेकिन क़ानून को बंधक बना कर कोई व्यक्ति अगर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश ना करे. मुख्यमंत्री योगी की ये टिप्पणी तब आई है जब बीते दिनों ही अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींच लिए जाने से एक लड़की सड़क पर गिर गई और फिर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-डेविस कप : जीत के साथ बोपन्ना की विदाई, मोरक्को पर भारत 4-1 से जीता
अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने रविवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी. हमें पहले सूचना मिली थी कि लड़की की मौत दुर्घटना में हुई है. हालांकि, आगे की जांच में पता चला कि बदमाशों द्वारा उसका दुपट्टा खींचने से यह हादसा हुआ.