जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में इंटरनेट की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। लोगों का इंटरनेट के बगैर रहना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि इंटरनेट के माध्यम से कुछ लोग गलत चीजों में लग जाते हैं। इंटरनेट पर लोग पॉर्न फिल्मों को देखते हैं लेकिन यूपी में अब ऐसा करना आसान नहीं होगा।
यूपी में इंटरनेट पर पॉर्न पर सच किया तो उनकी खैर नहीं है। दरअसल अगर किसी इंटरनेट पर पॉर्न देखने की कोशिश की तो फौरन 1090 पर मैसेज पहुंच जाएगा और फिर उसे सचेत किया जाएगा।
1090 महिलाओं पर अपना विश्वास कायम रखने के लिए इस तरह का समय-समय पर अभियान चलाती है। इस बार उसकी नजर इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों पर है।
वो सोशल सोशल मीडिया पर हर प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजेगा। एडीजी नीरा रावत इस अभियान को लेकर विस्तार से पत्रकारों से बातचीत में बताया है।
उन्होंने कहा है कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया। उत्तर प्रदेश में डिजिटल चक्रव्यूह (महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री इकोसिस्टम) के लिए एक डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयारा किया।
एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए नाम की एक कंपनी oomuph को ये जिम्मदारी दी गई है। उसका काम होगा कि इंटरनेट पर क्या देखा जा रहा है वो इसकपर अपनी पैनी नजर रखेगे।
ये भी पढ़े:जर्मनी में भी सरकार से नाराज सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए राजधानी बर्लिन
ये भी पढ़े: ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोग क्यों नहीं लगवाना चाह रहे कोरोना का टीका
अगर कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर किसी तरह की अश्लीलता देखते है तो एनालिटिक्स टीम को पता चल जाएगा और वो फौरन 1090 को बता देगा।
इसके बाद 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता के मेसेज भेजेगी। इस तरह से शुरू में अपराध पर लगाम लग जाएगी।
ये भी पढ़े: वित्त मंत्री ने विपक्ष पर लगाया आरोप, कहा- बजट पर झूठ…
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : इन गांवों में आबादी से ज्यादा हैं वोटर
इस योजना का नाम (हमारी सुरक्षा) होगा। इस योजना के तहत पूरे यूपी में सभी इंटरनेट यूजर तक पहुचने का लक्ष्य रखा गया है। योजना को चरणवार तरीके से लागू करने की योजना है।
ये भी पढ़े: मोदी से दोस्ती और भाजपा में जाने के सवाल पर क्या बोले आजाद
ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में भीमा-कोरेगांव मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11.60 करोड़ इंटरनेट का यूज करते है जबकि इसमें 16 से 64 साल की उम्र के लोगों की यह संख्या 67 प्रतिशत है जबकि 69 प्रतिशत लोग ग्रागीध इलाके में इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है।