जुबिली पोस्ट ब्यूरो
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों को अपने जिले में जिलाधिकारी अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने को कहा है। बृहपतिवार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य ने एक टोल फ्री नबर जारी कर कहा है कि इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
इस बारे में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। सभी से अनुरोध किया गया है कि वे टोल फ्री नंबर 18001805145 पर इस बारे में जानकारी दे सकते हैं। इस बीच बृहस्पतिवार को यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
बुधवार को दो मौत के बाद यह आंकड़ा फिलहाल स्थिर है। गौतमबुद्ध नगर जरूर कोरोनावायरस संक्रमण का मुख्य केंद्र बन गया है जहां लगातार नए संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक यहां संक्रमितों की कुल संख्या 34 बताई गई है। ये आंकड़े निजी एजेंसी द्वारा संकलित सूचनाओं पर आधारित हैं।
वैसे सरकारी सूत्रों ने बुधवार तक नोएडा में संक्रमितों की संख्या कुल 48 बताई थी। बुधवार को ही प्रदेश में 15 नए मरीज मिले। पूरे प्रदेश में 117 केस पॉजिटिव बताए गए हैं। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि 17 स्वस्थ्य हैं और शेष 98 का क्वारेंटाइन करके इलाज किया जा रहा है।
लखनऊ में कुल केस की संख्या 9 बताई गई है। कनाडा से राजधानी लखनऊ लौटी महिला डॉक्टर की सास के बाद उसके ससुर में भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे सेना के रिटायर अफसर हैं। इससे पहले उनकी बहू व पत्नी में संक्रमण पाया गया था।
तब्लीगी जमात पर फोकस
यूपी में तब्लीगी जमात के 1330 लोगों की पहचान की गई है। इनमें 258 विदेशी नागरिक हैं। इन सभी को क्वारेंटाइन कर जांच की जा रही है। 200 लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सही तरीके से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि वे पुलिसकर्मियों या स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सहयोग न करें तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। योगी ने कहा कि किसी की गलतियों का खामियाजा प्रदेशवासियों को नहीं भुगतने देंगे।
जब्त करें पासपोर्ट
मुख्यमंत्री ने तब्लीगी जमात से जुड़े हर एक शख्स को हर हाल में तलाशने के निर्देश दिए हैं। विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त करने के भी निर्देश हैं। कानून का पालन नहीं करने वालों को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है। जमातियों को प्रश्रय देने वालों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है।
लखनऊ में 27 में से 26 की रिपोर्ट निगेटिव
राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद, मंड़ियांव व काकोरी की मस्जिदों से 27 जमातियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। ये सभी दिल्ली में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। बुधवार को ही इनकी जांच कराई गई। 26 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एक की रिपोर्ट का इंतजार हैं।