जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अब अंतिम चरण मंं है लेकिन दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक ऐसा दावा कर दिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है।
दरअसल दल्ली की मंत्री आतिशी ने एक दावे में कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह मौसेज आया है कि अगर उन्होंने इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा तो सीएम अरविंद केजरीवाल के पास ईडी-सीबीआई का नोटिस आएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में इस बाद का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ”इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग की बातचीत लगभग तय है। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मेसेज आया है कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो अरविंद केजरीवाल के पास ईडी और सीबीआई का नोटिस आएगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि ये लोकतंत्र है जिसमें कोई भी गठबंधन कर सकता है।
अगर आप इन धमकियों से डरा सकते हैं तो मैं बता दूं कि हम जेल जाने से डरने वाले नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह से फाइनल हो चुका है और जल्द की इसका ऐलान किया जायेगा लेकिन कार्यकर्ता के जरिए मैसेज भिजवाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं तोड़ा तो शनिवार या रविवार के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे।
आतिशी से जब सब साक्ष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”कोई रिकॉर्डर लेकर नहीं चलता कि तुरंत रिकॉर्ड कर लें। ये संभव नहीं है कि हर किसी की बात रिकॉर्ड कर लें हम जनप्रतिनिधि हैं, बहुत लोगों से मिलते हैं हर किसी की बात रिकॉर्ड नहीं कर सकते। ” बता दें कि ईडी लगातार केजरीवाल शिकंजा कस रही है। इतना ही नहीं कई बार उनको बुलाया गया है लेकिन केजरीवाल जाने से मना कर रहे हैं।