न्यूज़ डेस्क
नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को एक आइइडी ब्लास्ट किया जिसमें एक पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें करीब दस कमांडो शहीद हो गए हैं। जबकि कुछ कमांडो बुरी तरह से घायल हो गये। नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार, C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने घाट लगाकर बैठे हुए थे इसी बीच कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया यह हमला किया हालाँकि दोनों के बीच गोलीबारी जारी है।
बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में नक्सलियों ने कई वाहनों को यहां पर निशाना बनाया था। नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पौटगांव में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।