Saturday - 26 October 2024 - 2:39 PM

ICMR ने अब विस्तार से बताया-कब करवा सकते हैं कोरोना TEST

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना की तीसरी लहर की गिरफ्त में भारत आ चुका है। कोरोना के नये मामलों में तेजी दिख रही है। वहीं देश में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान 1.68 लाख कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला।

भारत में कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर ने नई एडवाइजरी जारी की है। इस नई एडवाइजरी में बताया गया है कि किसे टेस्ट करवाना चाहिए और किसे नहीं इसका पूरे विस्तार से बताया गया है।

इन लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है

  • सिम्प्टमैटिक यानी वो लोग जिनको खांसी, बुखार, गले में खराश, स्वाद और/या गंध चले जाना, सांस फूलना और/या सांस से संबंधित अन्य लक्षण हैं
  • लैब से पुष्ट मामलों के संपर्क में आए वो लोग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है या कोमोरबिडिटी वाले लोग जिन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी, मोटापा जैसी अन्य बीमारियां हों
  • विदेश यात्रा करने वाले लोग (अलग-अलग देशों की आवश्यकताओं के अनुसार)
  • भारतीय हवाई अड्डों/बंदरगाहों/ पोर्ट ऑफ एंट्री के बंदरगाहों पर पहुंचने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को दिशा-निर्देश के मुताबिक़ टेस्ट कराना होगा

अस्पतालों में टेस्ट कराने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं इनके मुताबिक़ इलाज करने वाले डॉक्टर के विवेकानुसार टेस्ट किया जा सकता इन बातों का खयाल रखते हुए टेस्टिंग हो सकती है –

  • किसी भी आपातकालीन प्रक्रिया जैसे सर्जरी और डिलीवरी में टेस्ट के अभाव के देरी नहीं होनी चाहिए
  • टेस्टिंग फ़ेसिलिटी के अभाव में मरीजों को अन्य सुविधाओं के लिए रेफर नहीं किया जाना चाहिए
  • सभी टेस्टिंग सुविधाओं के लिए नमूने एकत्र करने और स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए
  • बिना लक्षण वाले मरीज़ जो सर्जिकल/गैर-सर्जिकल इनवेसिव प्रक्रियाओं से गुजर रहे हैं, या फिर
  • प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाली प्रसव में/निकटवर्ती गर्भवती महिलाओं का परीक्षण तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि आवश्यक न हो या लक्षण ना दिखे
  • अस्पताल में भर्ती मरीज़ों का एक हफ़्ते में एक बार से ज़्यादा टेस्ट नहीं किया जाए

बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार मंगलवार के आंकड़े सोमवार के मुकाबले 6.4 प्रतिशत कम हैं। सोमवार को भारत में 1.79 लाख नए मामले पाए गए थे।

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण देश में 277 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में कोरोना वायरस के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4.84 लाख के पार जा चुका है।

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है जहां पर सोमवार को 33,470 नए मामलों का पता चला था और आठ मौतें हुई थीं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286 मामले, दिल्ली में 19,166 , तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 मामले सामने आए हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com