Tuesday - 29 October 2024 - 9:15 PM

#ICCWC2019: पाकिस्तान को झटका, भारतीय टीम में खुशी की लहर

न्‍यूज डेस्क

विश्व कप 2019 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 336 रन टांगे। जवाब में पाकिस्तान ने समाचार लिखे जाने तक 23 ओवर्स के बाद एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। फखर जमान (58) और बाबर आजम (45) क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

337 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 5वां ओवर फेंक रहे भुवनेश्वर चोट की वजह से केवल 4 गेंदें फेंक पाए, उनका ओवर विजय शंकर पूरा करने आए। अपनी पहली और ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय ने इमाम (7) को पगबाधा आउट कर सभी को चौंका दिया।

टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 140, केएल राहुल (57) और विराट कोहली (77) की अर्धशतकीय पारी के बूते निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 336 रन का स्कोर खड़ा किया।


शुरुआती ओवर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी दो बार रन आउट के सुनहरे मौके गंवा चुके थे। एक बार आंख जमने के बाद रोहित और केएल राहुल ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया।

रोहित ने जहां 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया तो धवन की गैरहाजिरी में पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने खुद को साबित करते हुए छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह रोहित शर्मा का विश्व कप 2019 और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक था।

टीम इंडिया का स्कोर 23.5 ओवर्स में 1-136 हो चुका था, तभी केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कवर्स पर राहुल को बाबर आजम के हाथों लपकवाया। राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। मगर दूसरी ओर खड़े रोहित शर्मा आज किसी दूसरे ही इरादे से मैदान पर उतरे थे।

85 गेंदों में रोहित ने अपने करियर का 24वां शतक पूरा किया। फैंस को आज फिर रोहित से दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन 38.2 ओवर में हसन अली ने रोहित का खेल खत्म किया। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com