स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत की बदौलत टीम इंडिया ने आइसीसी WORLD चैंपियनशिप में अपना जलवा बराकरार रखा है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 203 रन के भारी-भरकम अंतर से हराया था। इस जीत की वजह से भारतीय टीम ने आइसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फायदा मिला है।
इसके साथ भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और इस वजह से टीम इंडिया नम्बर वन पर काबिज हो गई है। भारतीय टीम फिलहाल 160 अंक और उसका रन रेट भी ठीक-ठाक है।
भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट जीते थे उसके बाद अब दक्षिण अफ्रीको को हराया है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अभी तक कोई खाता नहीं खोला है।