- टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है
- ये दोनों खिलाड़ी इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा कर दी है।
इस टीम में रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि ये खिलाड़ी चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब इनकी वापसी हुई है।
इस टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया है जबकि केएल राहुल और साहा अगर फिट होते हैं तो दौरे पर जा सकते हैं। टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला को स्टैंड बाय खिलाडिय़ों में रखा गया है।
भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, गिल, मयंक, चेतेश्वर पुजारा, एच। विहारी, ऋ षभ (विकेटकीप), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्ष्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह। ईशांत, शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश।
अगर फिट होते हैं तो केएल राहुल और साहा
India's squad: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Rohit Sharma, Gill, Mayank, Cheteshwar Pujara, H. Vihari, Rishabh (WK), R. Ashwin, R. Jadeja, Axar Patel, Washington Sundar, Bumrah, Ishant, Shami, Siraj, Shardul, Umesh.
KL Rahul & Saha (WK) subject to fitness clearance.
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla
Details 👉 https://t.co/AZhTboIYOR
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021