स्पेशल डेस्क
विश्व कप में भारत ने जानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। टीम इंडिया ने मंगलवार को बांग्लादेश को पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया है, हालांकि बांग्लादेश उलट फेर करने में माहिर है लेकिन टीम इंडिया ने उसके सपनों को कल कुचल दिया है। शाकिब जैसे खिलाड़ी के बल पर चौंकाने वाली बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ करिश्मा नहीं कर सकी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला चला है लेकिन माही का खेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। उनका बल्ला खामोश पड़ चुका है।
अंतिम ओवरों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से टीम इंडिया 50 ओवर के खेल में 350 का स्कोर तक नहीं पहुंच पा रही है। उनकी स्लो पारी अब उनके क्रिकेट करियर के लिए खतरा साबित होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई से भी ये सकेंत मिल रहे हैं तो दूसरी ओर माही ने मई माह कुछ इसी तरह का इशारा भी दिया था और कहा था कि संन्यास के बाद वो कौन सा काम करेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था । उन्होंने वीडियो में लिखा है कि मैं आपकों अपने खास सीक्रेट के बारे में बताने जा रहा हूं। बचपन से ही मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है, आज मैं आपको अपनी कुछ पेंटिंग दिखाऊंगा। मुझे उम्मीद है, कि ये आपकों पसंद आयेंगी। मैं रिटायरमेंट के बाद अपने इस शौक को पूरा करूंगा और इसे समय दूंगा।
WORLD CUP 2019 : माही के प्रदर्शन पर एक नजर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 34 रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 27 रन और 1 कैच
भारत बनाम पाकिस्तान: 1 रन और 0 कैच / स्टंपिंग
भारत बनाम अफगानिस्तान: 28 रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 56 * रन और 1 स्टंपिंग
भारत बनाम इंग्लैंड: 46 * रन और 0 कैच / स्टंपिंग
धीमी पारी के साथ ही पिछले एक साल से धोनी पर सवाल उठाया जा रहा है। आलम तो यह है कि उनके फिनिशर वाली छवि पर भी ग्रहण लग गया था। कहा तो यह भी गया कि माही को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी लेकिन बीसीसीआई ने उनके अनुभव को देखते हुए टीम में जगह दी है। दरअसल विराट कोहली भले ही टीम इंडिया के कप्तान हो लेकिन मैदान पर ज्यादातर फैसला माही लेते हैें।
यहां तक डीआरएस पर भी माही की राय अहम मानी जाती है। अब जब उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है तो अटकले लगायी जा रही है कि माही विश्व कप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। पिछले साल उन्हें कई मैचों में बाहर रखा गया था लेकिन बाद में उनके अनुभव को देखते हुए टीम में जगह दे दी गई है।