न्यूज डेस्क
अपने बल्लेबाजी का लोहा पूरे विश्व में मनवा चुके और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी है। हैरान करने वाले आईसीसी के इस कदम से भारतीय दर्शक काफी निराश हैं। नौ मैंचों में 443 रन बनाने वाले विराट टीम इंडिया की ओर दूसरे सबसे सफल बैट्समैन विराट कोहली टीम में जगह नहीं मिलने से कई दिग्गजों ने टीम के चयन पर सवाल उठाया है।
टीम ऑफ द वर्ल्ड कप को पूर्व इंटरनैशनल क्रिकेटर्स और कॉमेंटेटर्स को एक कमेटी ने चुना। इसमें इयन बिशप, इयन स्मिथ, ईशा गुहा के अलावा क्रिकेट राइटर लॉरेंस बूथ शामिल थे। हालांकि, भारतीय टीम के दो खिलाड़ी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरा को टीम में शामिल किया गया है।
Your #CWC19 Team of the Tournament! pic.twitter.com/6Y474dQiqZ
— ICC (@ICC) July 15, 2019
न्यूजीलैंड के कप्तान और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट केन विलियमसन को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया है। लॉर्ड्स पर खेले गए फाइनल में उतरे 22 में से छह खिलाड़ियों को इस इलेवन मे जगह मिली है। इन छह में से चार इंग्लैंड के हैं। इस टीम के 11 में से 10 खिलाड़ी उन टीमों के हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई
वर्ल्ड कप-2019 की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम से 3 खिलाड़ी है। इसमें केन विलियमसन, लॉकी फॉर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टीम जगह दी गई है।
आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली है, जबकि वह आईसीसी रैंकिंग में 891 पॉइंट्स के साथ वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके बाद भारत के रोहित शर्मा 885 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित को आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई है।
बता दें कि विराट कोहली ने 236 वनडे मैचों की 228 पारियों में 11286 रन बनाए हैं। इसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है। इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 9 मैचों की 9 पारियों में 443 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे।
सेमीफाइनल में बाहर हुई थी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था। भारतीय टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में आगाज किया था, उससे लग रहा था कि वो चैम्पियन बनेगी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
ये है आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट
प्लेयर देश प्रदर्शन
रोहित शर्मा भारत 648 रन
जेसन रॉय इंग्लैंड 443 रन
केन विलियमसन (कप्तान) न्यूजीलैंड 578 रन
जो रूट इंग्लैंड 556 रन
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 606 रन, 11 विकेट
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 465 रन, 7 विकेट
एलेक्स कैरी (wc) ऑस्ट्रेलिया 375 रन, 20 शिकार
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 27 विकेट
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 20 विकेट
लॉकी फॉर्ग्यूसन न्यूजीलैंड 21 विकेट
जसप्रीत बुमराह भारत 18 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 12वें खिलाड़ी