न्यूज डेस्क
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 38वां मैच रविवार को मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाला यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला है, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को टीम इंडिया को हराना ही होगा।
वहीं, विराट की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने अजेय क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। साथ ही इस मैच में भारत के खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी में मैदान में दिखेंगे, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह जर्सी नीले और नारंगी की है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जर्सी में सिर्फ इसका रंग ही अलग नहीं है, बल्कि यह कई अन्य वजहों से भी खास है और खिलाड़ियों के लिए मददगार है। इस टी-शर्ट के रंग को लेकर काफी बवाल हो चुका है।
क्यों खास है जर्सी
हालांकि यह टीशर्ट खास टेक्नोलॉजी से बनी है, जो कि खिलाड़ियों को मैदान में मदद करेगी। नाईकी की ओर से डिजाइन की गई यह अवे किट नई पीढ़ी के हार नहीं मानने के जज्बे से प्रेरित है। हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की गई थी और ये नई जर्सी भी उसी तरह से आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है।
नाईकी इंडिया की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, इस टी-शर्ट में स्वैट जोन बनाए गए हैं और वहां खास तरह की जाली लगाई गई है, जो गर्मी में खिलाड़ियों की मदद करेगा। इससे खिलाड़ी को मैदान में पसीने से राहत मिलेगी और हवा भी लगेगी।
साथ ही टीशर्ट को खास तकनीक माध्यम से हल्का बनाया गया है और फ्लेक्स क्रेस्ट, कट एगेंल्स की वजह से यह खिलाड़ी के लिए आरामदायक रहेगी। साथ ही यह खिलाड़ियों को जल्द नहीं थकने में भी मदद करेगी।
क्यों बदली गई जर्सी
बता दें कि इस जर्सी को लेकर बवाल मचा हुआ था और इस जर्सी को लेकर राजनीति करने की कोशिश भी की गई थी। इसके बाद आईसीसी ने बताया था कि बीसीसीआई को रंग के विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें सबसे अच्छा लगा।
आईसीसी ने कहा था, ‘असल में ये सब इसलिए हो रहा है ताकि दो टीमें मैदान पर अलग दिखें। क्योंकि इंग्लैंड भी भारत की तरह नीले रंग की ही जर्सी पहनता है इसलिए भारत को अलग दिखने के लिए दूसरा रंग चुनना पड़ा। ये नारंगी डिजाइन टीम इंडिया की टी20 जर्सी से ही लिया गया है जिसमें, नारंगी रंग है। अमेरिका में बैठे डिजाइनर्स ने मौजूदा जर्सी जैसी ही नई तैयार की है। उसमें ज्यादा फर्क नहीं है ताकि फैन्स को पहचानने में दिक्कत न हो।’
इंग्लैंड मैच हारा तो सफर रूक जाएगा
इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली है, जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा, तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी। ऐसे में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोकेगी। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
नंबर चार पर कौन
बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को इस मैच में जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए 3 मैचों में एक अंक की जरूरत है। इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का। नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले, लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पास समय भी था, लेकिन शंकर पूरी तरह से नाकाम रहे। शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.